नयी दिल्ली : साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने देश में ई-बैंकिंग करने वाले बैंक ग्राहकों से एक ऐसे ‘वॉर्म’ वायरस से सावधान रहने को कहा है कि जो कि हमला कर उनकी गोपनीय सूचनाएं व पासवर्ड चुरा लेता है. इस वायरस को क्राइडेक्स नाम दिया गया है और यह खतरनाक ट्रोजन का एक सदस्य है.
कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम ऑफ इंडिया (सीईआरटी-इन) ने नवीनतम परामर्श में यह जानकारी दी है. इसके अनुसार, ‘ऐसा पाया गया है कि क्राइडेक्स मालवेयर तेजी से फैल रहा है.
क्राइडेक्स सूचनाओं को चुराने वाला ई-बैंकिंग ट्रोजन है जो कि विभिन्न रिमूवेबल ड्राइव के जरिए फैलता और ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया को निशाना बनाकर उपयोक्ताओं के नाम व पासवर्ड आदि चुरा लेता है.’ उल्लेखनीय है कि सीईआरटी देश में हैकिंग फिशिंग आदि से निपटने की नोडल एजेंसी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.