21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Spice Jet का ”महासेल” : 599 रुपये में उठाइए हवाई सफर का मजा

नयी दिल्ली : देश में इन दिनों हवाई जहाज में यात्रा करने वालों के अच्छे दिन आ गए हैं. एयरलाइन कंपनियों की तरफ से टिकटों की बुकिंग पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी कड़ी में संकट से उबरने की कोशिश में लगी घरेलू बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट भी एक के बाद एक सस्ते […]

नयी दिल्ली : देश में इन दिनों हवाई जहाज में यात्रा करने वालों के अच्छे दिन आ गए हैं. एयरलाइन कंपनियों की तरफ से टिकटों की बुकिंग पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी कड़ी में संकट से उबरने की कोशिश में लगी घरेलू बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट भी एक के बाद एक सस्ते हवाई किराये के ऑफर लेकर आ रही है. फरवरी महीने में स्पाइसजेट का यह दूसरा ऑफर है जिसमें यात्रियों को कंपनी की तरफ से सस्ते टिकट की उपलब्धता देने का वादा किया गया था.

इस बार स्पाइसजेट एक ऐसा ऑफर लेकर आया है, जिसके हवाई टिकट का दाम रेल किराये से भी कम है. बुधवार को स्पाइसजेट ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों लिए क्रमशः 599 रुपये और 3,499 रुपये का किफायती ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यात्रा करने को इच्छुक यात्री 11 फरवरी से 13 फरवरी तक बुकिंग कर सकते हैं जबकि इस दौरान बुक किये गए टिकट पर 1 जुलाई से 24 अक्टूबर के बीच हवाई यात्रा तक की जा सकती है. कंपनी ने इस स्कीम के तहत 4 लाख टिकट उपलब्ध हैं और यह ऑफर शुक्रवार तक के लिए उपलब्ध रहने की बात कही गयी है. टिकट की यह नई योजना चीपर-दैन-ट्रेन-फेयर्स महासेल के तहत पेश की गई है.

कंपनी के इस ऐलान की खबर सार्वजनिक होने के बाद इसकी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करने वालों की ऐसी भीड़ हुई कि स्पाइसजेट एयरलाइन की वेबसाइट क्रैश कर गयी है और इसे खोलने की कोशिश पर माफी के साथ साइट पर भारी ट्रैफिक होने का सन्देश आ रहा है. ऐसे, में जिन लोगों को टिकट मिल गया वो तो भाग्यशाली निकले मगर जिन्हें अभी तक नहीं मिला है, उन्हें जल्द से जल्द इसकी बुकिंग करवा लेनी चाहिए.
स्पाइसजेट एयरलाइन पिछले कुछ महीनों से आर्थिक संकट से जूझ रही है और ऐसे में इसका ये कदम खुद को इस इंडस्ट्री में दुबारा स्थापित करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा, सरकार की तरफ से हवाई जहाज के ईंधन की कीमतों में कटौती ने भी टिकटों की कीमत कम करने में मदद की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें