नयी दिल्ली : यूसी ब्राउजर विकसित करने वाली कंपनी यूसीवेब ने इंटरनेट डाट ऑर्ग के लिए यूसी ब्राउजर का विशेष संस्करण पेश करने की आज घोषणा की जिसके जरिए रिलायंस के उपभोक्ता शून्य डाटा खर्च में फेसबुक सहित विभिन्न मोबाइल वेबसाइटों का इस्तेमाल कर सकेंगे.
कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात और केरल में रिलायंस के उपभोक्ता यूसी ब्राउजर के जरिए फेसबुक सहित 30 से अधिक वेबसाइटों का बगैर डाटा खर्च के इस्तेमाल कर सकेंगे.
यूसीवेब इंडिया के प्रबंध निदेशक केनी ये ने कहा, ‘लोगों को इस तरह की सूचना तक नि:शुल्क पहुंच की सुविधा प्रदान करने से इंटरनेट के उपयोग में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है और लोगों को दुनिया से जोडे रखा जा सकेगा.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.