14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप में भारत को कम करके आंकना गलती होगी : चैपल

मुंबई : पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है, यह कहना है भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का. उन्होंने कहा कि यह सही है कि टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार खराब चल रहा है बावजूद इसके विश्व कप के प्रबल दावेदारों […]

मुंबई : पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है, यह कहना है भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का. उन्होंने कहा कि यह सही है कि टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार खराब चल रहा है बावजूद इसके विश्व कप के प्रबल दावेदारों में होगी.चैपल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिये इंटरव्यू में कहा , आप भारत को कभी हलके में नहीं ले सकते. ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन विश्व कप में वह अलग ही टीम होगी.

भारत को ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट श्रृंखला में 2 – 0 से हराया. उसके बाद त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसे ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत कल अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में मिली. वेस्टइंडीज में 2007 विश्व कप में भारत के पहले ही दौर से बाहर होने के बाद कोच के पद से इस्तीफा देने वाले चैपल ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का सबसे प्रबल दावेदार मानते हैं.

उन्होंने कहा ,मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया सबसे प्रबल दावेदार है. वह विश्व कप जीत सकता है. उसकी तैयारी सबसे अच्छी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नेशनल टैलेंट मैनेजर चैपल ब्रिसबेन में बुपा नेशनल क्रिकेट सेंटर में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, सह मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज भी ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा प्रबल दावेदार हैं.

चैपल ने कहा , दक्षिण अफ्रीका की तैयारी अच्छी है और टीम काफी अनुशासित है. न्यूजीलैंड को हलके में नहीं लिया जा सकता और अपनी धरती पर खेलने का उसे फायदा भी मिलेगा. उन्होंने कहा ,पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को भी कमतर नहीं आंक सकते क्योंकि उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं. चैपल ने कहा कि उन्हें यकीन है कि सेमीफाइनल में अच्छी टीमें जायेंगी.

उन्होंने कहा , सभी टीमों को अच्छा खेलना होगा और तकदीर भी जरूरी है. सेमीफाइनल में चार अच्छी टीमें होंगी और उससे आगे दो बेहतरीन टीमें जायेंगी. उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट का खेल पर काफी असर पड़ा है. उन्होंने कहा , टी20 क्रिकेट का खेल पर और वनडे क्रिकेट पर बहुत असर पड़ा है. कुछ खिलाड़ियों के लिए मैदान उतने बड़े नहीं हैं जो गेंद को जमकर पीटते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें