13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम के लिए छह एकड़ जमीन की तलाश

सीओ ने जमीन की खोज का काम मानकी-मुंडा को सौंपा फोटो10 नोवा 1 – मानकी-मुंडा के साथ समीक्षा बैठक करते सीओ.प्रतिनिधि, नोवामुंडीअंचल अधिकारी रवि किशोर राम ने प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण के लिए 6 से 7 एकड़ जमीन चिह्नित कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश मानकी-मुंडाओं को दिया है. मंगलवार को नोवामुंडी प्रखंड के मानकी-मुंडा […]

सीओ ने जमीन की खोज का काम मानकी-मुंडा को सौंपा फोटो10 नोवा 1 – मानकी-मुंडा के साथ समीक्षा बैठक करते सीओ.प्रतिनिधि, नोवामुंडीअंचल अधिकारी रवि किशोर राम ने प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण के लिए 6 से 7 एकड़ जमीन चिह्नित कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश मानकी-मुंडाओं को दिया है. मंगलवार को नोवामुंडी प्रखंड के मानकी-मुंडा की समीक्षा बैठक में सीओ ने बताया कि सरकार की ओर से स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव मिला है. इसके लिए जमीन का चयन किया जायेगा. मानकी-मुंडा ने कोल्हान डाक बंगला पर प्रखंड का कब्जा होने के कारण विवादित मामलों में ग्राम कचहरी नहीं लगने की बात बतायी. सीओ ने कोल्हान फंड से पुराने डाक बंगला का निर्माण 6 डिसमिल भूमि में कराने का प्रस्ताव पारित किया. सीओ ने कहा कि निगमित सामुदायिक विकास के मसले पर 16 फरवरी को जगन्नाथपुर स्थित एसडीओ कार्यालय में खनन कंपनियों के साथ मानकी-मुंडाओं की त्रिपक्षीय बैठक होगी. जिसमें विकास व रोजगार सृजन की दिशा में पहल की जायेगी. मानकी-मुंडाओं को भूमि बंदोबस्ती में कच्ची रसीद नहीं देने का निर्देश दिया. कहा कि बंदोबस्ती के लिए सरकारी दस्तावेज निर्गत होने पर ही पक्की रसीद काटे. उन्होंने कहा कि मार्च से पूर्व लगान काट कर राजस्व की राशि अंचल कार्यालय में जमा कराये. बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी अंचल निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप नायक, गणेश लागुरी, दिलीप सहिस, बामिया बोबोंगा, मानकी सुरेंद्र चातोंबा समेत अन्य ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें