21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीक से आया सर्विस सेक्टर में बदलाव : आनंद सेन (फोटो है हैरी का 1,2,3)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर नयी तकनीक और खोज से सर्विस सेक्टर में तेजी से बदलाव आया है. इससे कंपनियों की स्थिति सुधरी है तथा सेवा लेने वाले लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है. यह बातें टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (टीक्यूएम व स्टील बिजनेस) आनंद सेन ने कहीं. वे मंगलवार को जुस्को के अत्याधुनिक नेटवर्क मॉनिटरिंग […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर नयी तकनीक और खोज से सर्विस सेक्टर में तेजी से बदलाव आया है. इससे कंपनियों की स्थिति सुधरी है तथा सेवा लेने वाले लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है. यह बातें टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (टीक्यूएम व स्टील बिजनेस) आनंद सेन ने कहीं. वे मंगलवार को जुस्को के अत्याधुनिक नेटवर्क मॉनिटरिंग व कंट्रोल सेंटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री सेन ने उम्मीद जतायी कि नये सेंटर से कंपनी की सेवा और बेहतर होगी. समारोह में जुस्को के एमडी आशीष माथुर, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, सीनियर जीएम शरद कुमार, इआइसी वीपी सिंह, डीजीएम इलेक्ट्रिकल मनमोहन सिंह, डीजीएम एपी सिंह आदि मौजूद थे. पूरे शहर की मॉनिटरिंग अब कंट्रोल रूम से जुस्को की यह नयी व्यवस्था सुपरवाइजरी कंट्रोल और डाटा एक्विजीशन (स्काडा) सिस्टम से शहर के पूरे बिजली के तारों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी. किसी भी हाई टेंशन तार में अगर कोई गड़बड़ी है, तो उसको कंट्रोल रूम से ही लोकेट (पता लगाना) किया जा सकेगा तथा तत्काल क्षेत्र की बिजली काटी जा सकेगी. वर्तमान व्यवस्था में शॉर्ट सर्किट होने या अन्य तरह की परेशानी होने पर जुस्को की टीम बिष्टुपुर से बारीडीह या अन्य क्षेत्र में जाती है उसके बाद बिजली काटी जाती है, तब तक काफी नुकसान हो जाता है. अब अगर कोई बिजली बिल का भुगतान नहीं करता है या किसी मीटर में छेड़छाड़ की जाती है तो उसे भी नये सिस्टम से पता लगाया जा सकेगा. जुस्को वर्तमान में 64 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में नागरिक सुविधाएं दे रही है. बिजली के लिए 500 हाइटेंशन का कनेक्शन लगाया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग इसके जरिये होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें