एक कॉलेज से अधिकतम 20 प्रतिभागीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के तृतीय युवा महोत्सव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. महोत्सव 16 मार्च से शुरू होगा और 18 मार्च तक चलेगा. समापन मौके पर विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा. मेजबान द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं. इस सप्ताह सभी कॉलेजों को युवा महोत्सव का निमंत्रण प्रेषित कर दिया जायेगा.20 प्रतियोगिता, 20 प्रतिभागीइस बार महोत्सव में करीब 20 प्रतियोगिताएं होंगी. मेजबान की ओर से बताया गया है कि प्रत्येक कॉलेज से अधिकतम 20 प्रतिभागी को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. संस्कृत में श्लोकवाचनप्रतियोगिताओं की सूची में एलोक्यूशन तीन भाषाओं में होगा. यानी यह प्रतियोगिता हिंदी और इंगलिश के अलावा संस्कृत में भी होगी. यह पहला मौका है जब युवा महोत्सव में संस्कृत में श्लोक वाचन प्रतियोगिता को शामिल किया गया है.डांस में सीडी या पेन ड्राइव का उपयोगमहोत्सव में डांस प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी प्रस्तुति देने के लिए सीडी और पेन ड्राइव उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावा गाना में प्रतिभागी को सहयोग के लिए दो ही एकंपनिस्ट की अनुमति होगी.कौन-कौन सी प्रतियोगितासोलो सांग, ग्रुप सांग, क्लासिकल सांग, फोक ग्रुप सांग, फोक ग्रुप डांस, डिबेट, एलोक्यूशन (संस्कृत, हिंदी व इंगलिश), कोलाज, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली, वेस्टर्न सांग (सोलो एंड ग्रुप), क्रिएटिविटी (कविता, कहानी), स्किट, कोरियोग्राफी और फिल्म मेकिंग के स्थान पर जस्ट-ए-मिनट या मिलती-जुलती प्रतियोगिता.
Advertisement
केयू का तृतीय युवा महोत्सव 16 मार्च से
एक कॉलेज से अधिकतम 20 प्रतिभागीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के तृतीय युवा महोत्सव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. महोत्सव 16 मार्च से शुरू होगा और 18 मार्च तक चलेगा. समापन मौके पर विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा. मेजबान द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में महोत्सव की तैयारियां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement