लोग छोटे झगड़े में भी थाना पहुंचत जाते हैं. कहा : अगर आप स्वयं नशा नहीं करेंगे और झूठ नहीं बोलेंगे तो आपके बच्चे भी नशा और झूठ से दूर रहेंगे. जिस दिन से आप विवेक एवं बुद्धि का इस्तेमाल करने लगेंगे समस्याएं उत्पन्न नहीं होगी. पुलिस निरीक्षक राममनोहर शर्मा ने कहा कि पुलिस जनता के लिए है. इसलिए आप अपनी बातों को बेङिाझक रखें. मुखिया संजय कुमार शर्मा ने वर्तमान समय में पुलिसिंग व्यवस्था एवं कार्यो की सराहना की. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों चौकीदार देने की मांग की. मुखिया राकेश रंजन ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए चार पंचायतों की जनता केबीच-बीच पुलिस-पब्लिक मिटिंग की व्यवस्था हो.
मुखिया दिवाकर चौधरी, मुखिया सुरेंद्र वर्णवाल एवं मुखिया कोदो तुरी ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत 16 फरवरी को खेरीपानन से देवघर तक साइकिल रेस की चर्चा कर समय निर्धारित किया गया. मंच संचालन एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने किया. इस अवसर पर मुखिया पिंटू देव, द्वारिका यादव, गुलाब यादव आदि के अलावे जसीडीह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआइ डीके दास, एएसआइ बीएन पांडेय, एस मुमरू, चौकीदार जानकी पासवान,केदार वर्णवाल आदि थे.