7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुएं अपने पैर पर खड़े होने के लिए हो रहीं तैयार

डुमरांव : हौसला बुलंद हो, तो कोशिशों के बाद मंजिल दूर नहीं रहती. इसके लिए खुद पर विश्वास व दृढ़ संकल्प होना जरूरी है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों ने. कई कठिनाइयों व बंदिशों के बान को सह कर बहू के रूप में पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए ससुराल में […]

डुमरांव : हौसला बुलंद हो, तो कोशिशों के बाद मंजिल दूर नहीं रहती. इसके लिए खुद पर विश्वास व दृढ़ संकल्प होना जरूरी है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों ने. कई कठिनाइयों व बंदिशों के बान को सह कर बहू के रूप में पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए ससुराल में भी पढ़ाई को जारी रखा है.
17 फरवरी से शुरू होनेवाले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही महिलाओं को देख कर कहीं नहीं लगता की इनके ऊपर घर-परिवार का बोझ है. अपने मेहनत के बदौलत ये लड़कियां ससुराल की दहलीज लांघ कर परीक्षा हाल में पहुंचेगी.
बढ़ते कदम : बनकट गांव के महादलित समाज की बहू कलावती ने बताया कि मैट्रिक पास होने के बाद मेरी शादी माता-पिता ने कर दी. ससुराल आने के बाद घर में कोई पढ़ा लिखा नहीं था. पति के सहयोग से सास-ससुर को शिक्षा के महत्व को समझाया़ तब मेरी राह आसान हो सकी. पति के सहयोग से सीपीएसएस हाइस्कूल से इंटर की पढ़ाई पूरी की अब परीक्षा की तैयारी चल रही है. बैंक में नौकरी करने की इच्छा है. वहीं, पति भी मुङो ग्रेजुएट कराना चाह रहे हैं.
बुलंद हौसला : अरियांव की शोभा बताती हैं कि ससुराल आने पर पता चला कि घर के आस-पास शिक्षित महिलाएं शिक्षक बन चुकी हैं. जब आगे पढ़ने की बात बतायी, तो ससुराल में मेरा विरोध हुआ. बावजूद विपरीत परिस्थितियों में भी पढ़ाई जारी रखा़ ससुर के सहयोग से सुमित्र कॉलेज में नामांकन हुआ और इस बार मैं इंटर की परीक्षा में भाग लूंगी.
कुछ करने की इच्छा : लाखन डिहरा गांव की बहू सुलेखा कहती हैं कि काफी दबाव के बाद ससुरालवालों ने इंटर की पढ़ाई के लिए इजाजत दी. इंटर कॉलेज में नामांकन कराया था. इसी दरम्यान मां-बाप ने मेरी शादी कर दी. शादी के बाद ससुराल में ही समय निकाल कर पढ़ाई पूरी कर रहीं हूं. मैं ग्रेजुएट कर के सरकारी नौकरी करना चाहती हूं.
अच्छी सोच : इंटर की परीक्षा की तैयारी में लगी अनुराधा व पूनम कहतीं हैं कि आज के परिवेश में शादी के बाद भी ग्रेजुएट करना काफी जरूरी है. वहीं, कलावती व रेशमा बतातीं हैं कि लड़कियों को शादी के बाद भी बेहतर शिक्षा जरूरी है, ताकि अगली पीढ़ी को अच्छे तरह से परवरिश कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें