Advertisement
युवा ही बदल सकते हैं देश : चिराग
आयोजन : लोजपा सांसद ने छात्र लोजपा के जिला कार्यालय का किया उद्घाटन हाजीपुर/लालगंज नगर : छात्र नौजवान ही देश के भविष्य निर्माता हैं और इनकी उपेक्षा कर कोई राजनीतिक दल बहुत दिनों तक अपना अस्तित्व नहीं बनाये रख सकती. नगर के हथसारगंज मुहल्ले में छात्र लोजपा के जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुए लोजपा […]
आयोजन : लोजपा सांसद ने छात्र लोजपा के जिला कार्यालय का किया उद्घाटन
हाजीपुर/लालगंज नगर : छात्र नौजवान ही देश के भविष्य निर्माता हैं और इनकी उपेक्षा कर कोई राजनीतिक दल बहुत दिनों तक अपना अस्तित्व नहीं बनाये रख सकती. नगर के हथसारगंज मुहल्ले में छात्र लोजपा के जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुए लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने ये बातें कहीं.
संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकांत कुमार पासवान की अध्यक्षता में संपन्न उद्घाटन समारोह में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव समेत दर्जनों नेता उपस्थित थे.
सांसद श्री पासवान के लालगंज जाने के क्रम में स्थानीय अंजानपीर चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया. पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ विश्वनाथ प्रसाद के नेतृत्व में रिंकु कुमार, संजय सिंह, जगजीवन राम, अमितेश कुमार आदि ने स्वागत कर तांती जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने से संबंधित मांग पत्र सौंपा.
लोजपा के नगर सचिच आर के रमण ने श्री पासवान को दिये एक मांग पत्र में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान की घोषणानुसार सभी मतदान अभिकर्ता को नौकरी दिये जाने की मांग की. वहीं जब चिराग सड़क मार्ग से लालगंज की ओर जा रहे थे तो लालगंज विधान सभा में प्रवेश करते ही मस्तीपुर में लोजपा नेता शैलेंद्र कुमार कौशिक ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद घटारों, पोङिायां, गंडक प्रोजेक्ट के निकट आदि कई स्थानों पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
नीतीश कर रहे नफरत व जात- पांत की राजनीति
लालगंज : नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को जात-पांत में बांटने का काम किया है. पहले पिछड़े को अतिपिछड़ा में बांटा फिर दलित को महादलित में बांट दिया. नीतीश ने नफरत और जात-पांत की राजनीति की है. यह बात लालगंज के आबकारी मैदान में लोजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कही. श्री पासवान ने कहा कि दूसरे प्रदेशों में बिहारी पिट रहे हैं, परंतु इसकी चिंता उन्हें नहीं है. सीमा पर शहीद होनेवाले फौज के शव एयरपोर्ट पर उतर रहे हंै. इसकी चिंता नीतीश जी को नहीं है.
वे उनके परिजनों से नहीं मिलते. उसे ढांढ़स नहीं बधाने जाते. उन्हें चिंता है कि कहीं मांझी जी उनकी कुरसी न हड़प लें. उन्होंने प्रदेश में 60 प्रतिशत युवाओं के लिए युवा आयोग बनाने की मांग की. श्री पासवान ने एकजुट होकर बिहार के विकास के लिए सोचने की बात कही. लोजपा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष सह बिहार प्रभारी मनोज शुक्ला ने कहा कि बिहार का विकास एनडीए को सहयोग करके ही किया जा सकता है. उन्होंने लालगंज को अनुमंडल बनाये जाने, अतिशीघ्र हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन को पूरा कराने की मांग सांसद से की.
लोजपा नेता शैलेंद्र कुमार कौशिक ने कहा कि लालगंज को हाजीपुर की तरह विकास चाहिए, तो लोजपा एवं चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करें. युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू सिंह उर्फ पंकज कुमार ने कहा कि जात-पांत में बांट कर नीतीश जी बिहार का सर्वनाश कर रहे हैं. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उन्हें पगड़ी, शाल और तलवार देकर उन्हें सम्मानित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, रणविजय चौरसिया, मुकेश पासवान, रंधीर यादव, कपिल देव सिंह आदि हजारों लोग उपस्थित थे. अस्तीपुर में लोजपा नेता शैलेंद्र कुमार कौशिक ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement