16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में बंद रहीं दुकानें

स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड. व्यवसायियों ने बाजार में निकाला जुलूस हाजीपुर : महुआ के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार उर्फ राजू की पटना के बाकरगंज में गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के खिलाफ जिले के स्वर्ण व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया. हत्या से आक्रोशित व्यवसायियों ने स्वत: स्फूर्त ढंग से अपनी-अपनी दुकान […]

स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड. व्यवसायियों ने बाजार में निकाला जुलूस
हाजीपुर : महुआ के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार उर्फ राजू की पटना के बाकरगंज में गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के खिलाफ जिले के स्वर्ण व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया. हत्या से आक्रोशित व्यवसायियों ने स्वत: स्फूर्त ढंग से अपनी-अपनी दुकान बंद रखीं और बाजार में जुलूस निकाल कर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मृतक के परिवार को मुआवजा और स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नारेबाजी की.
विदित हो कि मुन्ना कुमार की हत्या रविवार की रात पटना में तब हो गयी थी, जब वह अपने पुत्र के बर्थ डे केक लेकर घर जा रहा था. हाजीपुर नगर के अलावा जढुआ बाजार, बिदुपुर, महनार, देसरी, सहदेई बुजुर्ग, जंदाहा, पातेपुर, राजापाकर, महुआ, सराय, गोरौल, भगवानपुर, पटेढी बेलसर, वैशाली, लालगंज, मंसुरपुर आदि सभी जगहों पर स्थित दुकानें बंद रहीं.
महनार के स्वर्णकारों ने भी बंद रखे प्रतिष्ठान : महुआ के स्वर्ण व्यवसायी लक्खी ज्वेलर्स के मालिक मुन्ना साह की हत्या के विरोध में महनार प्रखंड व नगर क्षेत्र के स्वर्णकारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा तथा सुरक्षा की मांग को लेकर प्रशासन को एक ज्ञापन दिया.
कार्यक्रम का नेतृत्व महनार स्वर्णकार व्यवसायी संघ के सचिव मुकेश सोनी ने किया. उन्होंने मृतक के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. कार्यक्रम में सुरेश साह, प्रभात साह, संजीव जायसवाल, सुबोध जायसवाल, अमित कुमार, रवि सोनी, संजीत सोनी, उमेश साह, उमेश जायसवाल, अरविंद साह, रमेश साह समेत दर्जनों लोग ने मृतक के प्रति शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
गांधी चौक पर स्वर्णकारों ने दिया महाधरना : महुआ के आभूषण व्यवसायी मुन्ना साह की हत्या के विरोध में नगर के गांधी चौक पर स्वर्णकारों ने धरना दिया. धरना स्थल पर आक्रोशित स्वर्ण व्यवसायियों ने हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की जिला इकाई के बैनर तले आयोजित महाधरना कार्यक्रम में जिले के लगभग तीन सौ स्वर्णकारों ने हिस्सा लिया. मालूम हो कि महुआ निवासी आभूषण विक्रेता मुन्ना साह की हत्या शनिवार की रात पटना में कर दी गई थी. गांधी मैदान स्थित बाकरगंज में उनकी सोने-चांदी की दुकान थी.
हत्या के विरोध में जिले के स्वर्ण व्यवसायियों ने रविवार से ही अपनी दुकानें बंद कर दी और सड़क पर उतर आये. दो दिवसीय बंद के बाद मंगलवार को महाधरना के माध्यम से जिलाधिकारी को 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में स्वर्णकारों के साथ हुई आपराधिक घटनाओं से जुड़े अपराधियों की एक माह के अंदर गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल चलाने, लूटे गये सोना चांदी एवं नगदी को बरामद कर पीड़ित परिवारों को वापस करने, आपराधिक घटनाओं में मारे गये स्वर्णकारों की विधवाओं को उचित मुआवजा एवं उनके बच्चों की उच्च शिक्षा की सरकार द्वारा व्यवस्था करने, आत्म रक्षार्थ बिना शर्त शस्त्र लाइसेंस देने, स्वर्ण मंडियों की सुरक्षा आदि की मांग की गयी है.
हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये
महुआ. स्थानीय गांधी स्मारक परिसर में व्यवसायी संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसके माध्यम से महुआ के युवा स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
व्यवसायियों ने धरना -प्रदर्शन के माध्यम से अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ विप्लवी ने कहा कि प्रशासनिक विफलता के कारण सूबे में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि चार फरवरी को सिंघाड़ा में छात्र की हत्या एवं शनिवार को पटना में व्यवसायी की हत्या इसका उदाहरण है. वक्ताओं ने प्रदर्शन के माध्यम से वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं राज्य सरकार से अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.
सभा को सुमित सहगल, राजेश कुमार सोनी, अजय गुप्ता, प्रो अरुण कुमार, पूर्व विधायक शिव चंद्र राम, रमण कुमार गुप्ता, संजीव सागर, शंभु सुमन, राजू साह, महेश साह, ललित कुमार घोष, नरेंद्र कुमार उर्फ हीरो के साथ अन्य ने संबोधित किया. अध्यक्षता सह संचालन संघ के सदस्यों ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें