Advertisement
बड़े अस्पताल रिम्स में सुधार की जरूरत
झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स न सिर्फ यहां के बड़े अस्पतालों में शुमार है, बल्कि यह पूरे सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल है. इसकी हालत देख कर आश्चर्य होता है कि कोई भी ऐसा महीना नहीं होता होगा, जब यह विवाद में न रहा होगा. कभी चिकित्सा सुविधाओं को लेकर तो कभी चिकित्सकों की […]
झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स न सिर्फ यहां के बड़े अस्पतालों में शुमार है, बल्कि यह पूरे सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल है. इसकी हालत देख कर आश्चर्य होता है कि कोई भी ऐसा महीना नहीं होता होगा, जब यह विवाद में न रहा होगा. कभी चिकित्सा सुविधाओं को लेकर तो कभी चिकित्सकों की मनमानी को लेकर यह हमेशा चर्चा में बना रहता है.
आश्चर्य यह जानकर भी होता है कि राजधानी के इस अस्पताल में मरीजों का इलाज कम और मंत्रियों-संतरियों का आवभगत अधिक होता है. आज अगर यहां की व्यवस्था चरमरायी हुई है, तो इसके लिए बहुत हद तक हमारी सरकार ही दोषी है. पूरे सूबे सहित रांची के लोग यहां अपना इलाज कराने आते हैं. मगर यहां लोगों को उपचार के बजाय दुत्कार अधिक सुनने को मिलता है. सरकार को इस ओर ध्यान देना ही होगा.
अशोक अक्षय, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement