7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली का मूड पूरे देश का मूड बनेगा : बरला

रांची : आम आदमी पार्टी की दयामनी बरला ने कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश का मूड ही दिल्ली का मूड है, पर अब दिल्ली का मूड पूरे देश का मूड बनेगा. दिल्ली में आम आदमी की आकांक्षाओं की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

रांची : आम आदमी पार्टी की दयामनी बरला ने कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश का मूड ही दिल्ली का मूड है, पर अब दिल्ली का मूड पूरे देश का मूड बनेगा. दिल्ली में आम आदमी की आकांक्षाओं की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां पूरे देश को कॉरपोरेट घरानों को सौंपने की है.
धर्म परिवर्तन, घर वापसी आदि के नाम पर एक उन्माद तैयार किया जा रहा था. एक लोकतांत्रिक देश में आठ महीने में आठ अध्यादेश लाये गये. मोदी सरकार ने निरंकुश होकर लाखों किसानों के जीवन को प्रभावित करने वाला भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया. जबकि कानून में संशोधन के लिए संसद में बहस होनी चाहिए थी.
लोकसभा चुनाव से पहले खुद को चाय बेचने वाला बता कर सहानुभूति बटोरने वाले ने चुनाव जीतने के मात्र कुछ महीने बाद ही गणतंत्र दिवस समारोह में दस लाख रुपये के सूट में नजर आये. दिल्ली की आम जनता ने इन सब बातों को नकार दिया है. दिल्ली की जनता ने देश कीभावनाओं को प्रतिबिंबित किया है.
आजसू ने केजरीवाल को बधाई दी
आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. श्री भगत ने कहा कि दिल्ली की जनता ने स्पष्ट बहुमत देकर जोड़ तोड़ व खरीद-फरोख्त की राजनीति पर विराम लगा दिया है. झारखंड में भी जनता ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत दिया है. इससे झारखंड में भी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.
कचहरी से फिरायालाल तक निकाला गया जुलूस
रांची : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर रांची में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कचहरी से फिरायालाल चौक तक जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाये. कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे : अब पांच साल केजरीवाल, दिल्ली तो झांकी है सारा देश बाकी है, दिल्ली जीत चुके हैं हम अब भारत में दिखायें. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े, नाचते-गाते अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे.
वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ‘आप’ के कुमार सुशील ने कहा कि कार्यकर्ता दिल्ली की जीत को आधार बना कर झारखंड में कार्य करें. इस अवसर पर दयामनी बारला, रेणुका तिवारी, आर्यन सिंह, विजय कृष्ण, अमानुल्ला, निभा सिन्हा, अजय चौधरी, एसके सिंह, यासमिन, अभिषेक, राहुल, शंभु मिश्र, प्रवीण मिश्र, एलके लकड़ा, सज्जाद, बद्री लाल, संतोष महतो, एसभी लाल, प्रभात शर्मा, दीपक गुप्ता, बीके सिंह मुंडा, आनंद पाल, सुलेमान लकड़ा, सुरेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें