फोटो : 7(बिजली विभाग के अधिकारी)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीहविद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वालों के विरुद्घ मंगलवार को चकाई प्रखंड में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें सरौन गांव स्थित एयरटेल और आयडिया टावर के टेकनिशियन जितेंद्र यादव व चंद्रदेव यादव द्वारा 440 वोल्ट तार में टोका लगा कर टावर को चलाया जा रहा था़ अवैध विद्युत उर्जा की चोरी करने के आरोप में चकाई थाने में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता दीपांजन घोराई, कनीय अभियंता सतीश कुमार द्वारा मामला भी दर्ज कराया गया़ इसके ऊपर जुर्माना के रुप में 423825 रुपया जुर्माना भी लगाया गया है. सहायक एवं कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले कभी बख्से नहीं जायेगें और छापामारी अभियान विद्युत चोरों के खिलाफ अक्सर जारी रहेगा़ इन लोगों पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चकाई थाने में मामला दर्ज कराया गया है. कनीय अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि किसी भी उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य है़ नहीं तो पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ छापामारी अभियान में सहायक एवं कनीय अभियंता के साथ साथ कनीय सारणी मानव बल विरेंद्र कुमार,अजय कुमार,कारु राय आदि सम्मिलित थे़
BREAKING NEWS
बिजली चोरी करते धराया, थाने में एफआइआर दर्ज
फोटो : 7(बिजली विभाग के अधिकारी)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीहविद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वालों के विरुद्घ मंगलवार को चकाई प्रखंड में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें सरौन गांव स्थित एयरटेल और आयडिया टावर के टेकनिशियन जितेंद्र यादव व चंद्रदेव यादव द्वारा 440 वोल्ट तार में टोका लगा कर टावर को चलाया जा रहा था़ अवैध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement