17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज में धराया प्रेमी निकला एक बच्चे का बाप

प्रतिनिधि, पाकुड़कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज परिसर में धराया प्रेमी एक बच्चे का बाप निकला. पुलिस ने धरायी साहेबगंज जिले की बाकुड़ी निवासी लड़की की शिकायत पर थाने में प्रेमिका मकबुल शेख के खिलाफ कांड संख्या 77/15 भादवि की धारा 376 एवं 4/8 पोक्सो एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया है. धराये प्रेमी को जेल […]

प्रतिनिधि, पाकुड़कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज परिसर में धराया प्रेमी एक बच्चे का बाप निकला. पुलिस ने धरायी साहेबगंज जिले की बाकुड़ी निवासी लड़की की शिकायत पर थाने में प्रेमिका मकबुल शेख के खिलाफ कांड संख्या 77/15 भादवि की धारा 376 एवं 4/8 पोक्सो एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया है. धराये प्रेमी को जेल भेज दिया गया. शिकायत के मुताबिक पीडिता पाकुड राज प्लस टु उच्च विद्यालय में पढ़ाई करती थी और मकबूल शेख खुद को कुंवारा बताकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. बाद में जब लड़की को मकबूल के एक बच्चे के पिता होने का जानकारी मिली. पुलिस ने लड़की का मेडिकल जांच कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. यहां उल्लेखनीय है कि केकेएम कॉलेज छात्रावास के छात्रों द्वारा प्रेमी प्रेमिका को कॉलेज प्रांगण में पकड़ा गया था और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया था.————————- प्रेमिका के दर्ज बयान पर दुष्कर्म का किया गया मामला दर्ज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें