हर थाने में तीन-तीन क्विक मोबाइल टीमों को लगाया गया चोरी व अन्य अपराधों को रोकने के लिए की गयी कवायद संवाददाता, पटना पटना सिटी के गली-मुहल्लों में अब हर थाने की तीन-तीन क्विक मोबाइल टीम सुबह तीन से पांच बजे तक गश्त करेगी. यह व्यवस्था चोरी व अन्य अपराधों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गयी है. पटना सिटी में कई संकरी गलियां हैं. सुबह तीन से पांच बजे तक चोरी की कई घटनाएं सामने आयी हैं. क्विक मोबाइल के जवानों को यह जिम्मेवारी दी गयी है कि वे संदिग्ध लोगों से पूछताछ करें और जरूरत पड़े, तो उनसे थाना पर लाकर पूछताछ की जाये. साइबर क्राइम से निबटने के लिए बनायी गयी विशेष टीम : पटना सदर इलाके में फेसबुक से जुड़े व बैंक अधिकारी बन एटीएम कोड पूछ कर पैसों की निकासी करने के काफी मामले सामने आ रहे हैं. इससे निबटने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो केवल इन्हीं मामलों को सुलझाने का काम करेगी. सिटी एसपी (पूर्वी) सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर क्विक मोबाइल की शुरुआत व विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. सिटी एसपी ने सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि पटना सिटी इलाके में चोरी व अन्य आपराधिक मामलों पर नियंत्रण के लिए हर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे तीन बजे से पांच बजे सुबह तक तीन-तीन क्विक मोबाइल की टीम को गली-मुहल्लों की गश्ती की व्यवस्था करेंगे. इसके साथ ही फेसबुक व जालसाजी के मामलों के निबटारा के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
पटना सिटी की गलियों में भोर में गश्त करेगी क्विक मोबाइल
हर थाने में तीन-तीन क्विक मोबाइल टीमों को लगाया गया चोरी व अन्य अपराधों को रोकने के लिए की गयी कवायद संवाददाता, पटना पटना सिटी के गली-मुहल्लों में अब हर थाने की तीन-तीन क्विक मोबाइल टीम सुबह तीन से पांच बजे तक गश्त करेगी. यह व्यवस्था चोरी व अन्य अपराधों को नियंत्रित करने के उद्देश्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement