गिरिडीह. सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में एमडीएम में लगे 6414 रसोइया को दस माह से मानदेय नहीं मिला है. इससे विद्यालय स्तर पर गठित सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के सदस्यों में रोष है. सदस्यों का कहना है कि पिछले वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह से ही रसोइया के मानदेय मद में विभागीय स्तर से राशि नहीं भेजी गयी है. जबकि रसोइया सरकारी स्कूलों में एमडीएम बनाने का काम लगातार करते आ रही है. बिना मानदेय के काम करने में आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. सदस्यों ने बताया कि विभागीय स्तर पर सूचना दी गयी थी कि तीन माह के मानदेय मद में एक करोड़ 80 लाख का आवंटन दिया गया है. लेकिन अभी तक बैंक खाते में राशि नहीं भेजी गयी है. उन्होंने डीएसइ से अविलंब दस माह का लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग की है. इधर डीएसइ महमूद आलम ने बताया कि विभागीय स्तर से तीन माह के लंबित मानदेय भुगतान के लिए 1.80 करोड़ की राशि विभाग को प्राप्त हुई है. स्टेटमेंट बनाया जा रहा है. शीघ्र ही यह राशि सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के खाते में विमुक्त कर दी जायेगी.
BREAKING NEWS
सर्व शिक्षा अभियान : दस माह से नहीं मिला रसोइया को मानदेय
गिरिडीह. सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में एमडीएम में लगे 6414 रसोइया को दस माह से मानदेय नहीं मिला है. इससे विद्यालय स्तर पर गठित सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के सदस्यों में रोष है. सदस्यों का कहना है कि पिछले वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह से ही रसोइया के मानदेय मद में विभागीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement