Advertisement
यह मेरी हार नहीं है, यह भाजपा की पराजय है : किरण बेदी
नयी दिल्ली : दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी कृष्णानगर सीट से चुनाव हार गयी हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि यह भाजपा की हार है और पार्टी को आत्मचिंतन करना चाहिए. उन्होंने कृष्णानगर की जनता को खुद को वोट देने के लिए […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी कृष्णानगर सीट से चुनाव हार गयी हैं. चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि यह भाजपा की हार है और पार्टी को आत्मचिंतन करना चाहिए. उन्होंने कृष्णानगर की जनता को खुद को वोट देने के लिए धन्यवाद दिया, भले उन्होंने उन्हें विजय नहीं दी. बेदी ने कहा कि उन्होंने चुनाव में जम कर मेहनत की और लोगों के बीच गये व लोगों ने उनके प्रति अपना प्यार भी दिखाया.
अरविंद केजरीवाल की शानदार जीत के लिए उन्होंने उनकी पार्टी आप व उसके कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया. बेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की टीम अक्तूबर 2010 से ही मेहनत कर रही थी, जिसका परिणाम उन्हें इस जीत के रूप में मिला. बेदी ने लगे हाथ दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए काम का लंबा चौड़ा एजेंडा भी बता दिया है. किरण ने केजरीवाल को, झुग्गी बस्तियों की समस्याएं, सडकों के किनारे गंदगी, दिल्ली के विकास को पटरी पर लाने जैसे कई अहम टास्क बताये. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वही दिल्ली में भाजपा की सीएम उम्मीदवार थीं और नरेंद्र मोदी सीएम उम्मीदवार नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement