23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला दबा कर नव विवाहिता की हत्या

भवानीपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज पंचायत के भांगरा गांव की नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी गयी है. घटना सोमवार के संध्या की बतायी गयी. बताया गया कि भांगरा निवासी अजीम की पुत्री शाहीण प्रवीण (26 वर्ष) का गांव के ही इम्तियाज से प्रेम विवाह करीब तीन महीने पूर्व हुआ था. मृतका […]

भवानीपुर: भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज पंचायत के भांगरा गांव की नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या कर दी गयी है. घटना सोमवार के संध्या की बतायी गयी. बताया गया कि भांगरा निवासी अजीम की पुत्री शाहीण प्रवीण (26 वर्ष) का गांव के ही इम्तियाज से प्रेम विवाह करीब तीन महीने पूर्व हुआ था. मृतका शाहीन प्रवीण के पति इम्तियाज ने हत्या का आरोप मृतका के भाई मुन्ना एवं मृतका के जीजा अनीफ एवं राजू ऋषि पर लगाया है और भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया कि शाहीन प्रवीण के प्रेम विवाह को लेकर दोनों परिवारों में तनाव था.

मृतका के पति ने कहा कि सोमवार की संध्या उसकी पत्नी शाहीन प्रवीण के भाई मुन्ना, जीजा अनीफ एवं राजू ऋषि उसके घर आया था.

और उस समय शाहीन प्रवीण घर में अकेली थी जिसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार, सअनि सतीश दुबे, सअनि हरेंद्र साह सदल बल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और अंत्यपरीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया. शाहीण के पति ने हत्यारोपियों पर उसके घर के गोदरेज से 4 लाख रुपये एवं जेवरात ले जाने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें