देवघर: अलग-अलग घटना में अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के केनरा बैंक व यूनियन बैंक के दो ग्राहकों का एक ही समय में बैग काट कर क्रमश: 28 हजार व 42 हजार रुपया उड़ा लिया.
इन दोनों घटनाओं में पुलिस सुराग भी नहीं खोज सकी थी कि बैंक ऑफ इंडिया में रुपया जमा करने गये कलम निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि के बैग से फिर 32 हजार रुपया गायब कर दिया. तीनों मामलों की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, नगर थाने के एसआइ मनोज गुप्ता, नवीन कुमार सिंह व असीम कमल टोपनो सशस्त्र बलों के साथ बारी-बारी से उक्त तीनों बैंक की शाखा में पहुंचे.
पीड़ित ग्राहकों से जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज से जांच की. घटना को लेकर केनरा बैंक में रुपया जमा करने पहुंचे बेलाबगान निवासी रिटायर नाजीर सीताराम साह, यूनियन बैंक में रुपया जमा करने गये आनंद कुमार और बैंक ऑफ इंडिया में रुपया जमा करने गये कलम निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि नितेश कुमार वर्णवाल ने अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दी है. तीनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी मामले में पुलिस को सुराग हाथ नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
केनरा बैंक में बैग काट कर रिटायर नाजीर का 28 हजार उड़ाया
दोपहर करीब 12 बजे बेलाबगान निवासी रिटायर नाजीर सीताराम साह अपने किसी संबंधी के बैंक खाते में एक लाख 28 हजार रुपये जमा करने पहुंचे थे. बैंक में भीड़ थी. वे गेट के समीप काउंटर पर जमा परची भर रहे थे. उसी दौरान दो युवक उनके करीब आया और मौका देख एक ने बैग काट कर 28 हजार रुपया उड़ा लिया. इस बीच वे गेट के पास मोबाइल पर किसी को कॉल करने लगे. इसी बीच मौका पाकर रुपया उड़ाने वाला युवक बैंक से निकल गया. निकलते हुए उसने श्री साह को डायवर्ट करने के लिये यह कह गया कि शाखा प्रबंधक उन्हें बुला रहे हैं. वे पहले शाखा प्रबंधक के पास गये. इसके बाद काउंटर के समीप पहुंच कर रुपया निकालने के लिये बैग खोलते ही उन्हें मामले की जानकारी हुई. इसके बाद बैंक व नगर थाने को उन्होंने घटना की सूचना दी. बताते चलें कि श्री साह वार्ड पार्षद पातंजलि नारायण सुमन के पिता हैं. घटना 12 से 12:30 बजे के बीच की है.
यूनियन बैंक के ग्राहक का बैग काट कर 42 हजार की चोरी
भोलेनाथ ट्रेडर्स रांची के अकाउंट में रुपया जमा करने के लिये आनंद कुमार दोपहर करीब 12:30 बजे यूनियन बैंक की शाखा में पहुंचे. करीब आधे घंटे के अंदर ही उनका भी बैग कट गया और अज्ञात अपराधियों ने उनके बैग से 42 हजार रुपया उड़ा लिया. काउंटर के पास पहुंचते ही उन्होंने रुपया निकालने के लिये बैग खोला तब उन्हें घटना की भनक लगी. इसके बाद उन्होंने बैंक के अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर नगर थाने को सूचित किया.
बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कलम निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि का 32 हजार गायब
कलम निर्माता कंपनी के प्रतिनिधि धनबाद निवासी नितेश कुमार वर्णवाल अपने डिस्ट्रीब्यूटर कास्टर टाउन एपी सेल्स के अक्षय सिंह द्वारा दिये 32 हजार रुपये को पालोजोरी के दुकानदार अशोक कुमार भगत के अकाउंट में जमा करने बैंक ऑफ इंडिया दोपहर करीब 2:35 बजे पहुंचे थे. उस वक्त बैंक का लंच आवर हो रहा था. काउंटर के कर्मी को उसने रुपया व स्लिप रख लेने को कहा. उनके द्वारा नहीं रखने पर वे सामने वेटिंग कुर्सी पर बैठ गये. सामने में चार-पांच लोग तंबाकू बना कर ठोंक रहे थे. इसी बीच उन्हें नशा आया या आंख लग गयी पता नहीं चल पाया.
अचानक 3:05 बजे आंख खुली तब वे काउंटर के पास पहुंच कर रुपया खोलने के लिये बैग खोला तो गायब मिला. मामले की जानकारी उन्होंने अपने डिस्ट्रीब्यूटर व बैंक अधिकारियों को दी. बैंक से सीसीटीवी फुटेज जांच कराया. इसके बाद करीब पांच बजे घटना की सूचना देने नगर थाना पहुंचे. सूचना मिलते ही थाने से पुलिस अधिकारियों की टीम छानबीन के लिये बैंक आयी.