बोम्मई केस में सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट सर्वोपरि है. लीडर को सदन में बहुमत साबित करने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीतिक संकट के लिए नीतीश जिम्मेवार हैं. अगर उन्हें फिर से सत्ता हासिल करना था, तो मांझी को क्यों बिठाया. पहले दलित-महादलित को बांटने का काम किया. महादलित के नाम पर जब कार्ड खेलना हो गया, तो अब अपमानित कर रहे हैं.
जदयू के साथ राजद व कांग्रेस भी मांझी को शिकारी की तरह शिकार कर रहे हैं. पासवान ने कहा कि वह मांझी के समर्थन में हैं. नीतीश कुमार ने मुङो डैमेज करने के लिए महादलित कार्ड खेला, लेकिन खुद फंस गये. जब मांझी अपर कास्ट को अपशब्द कह रहे थे, तो नीतीश कुमार को अच्छा लग रहा था. जब दलित-महादलित के बारे में मांझी सोचने लगे, तो उन्हें खराब लगने लगा. जदयू की आपसी खींचतान के कारण राज्य का विकास कार्य ठप हो गया है. संवाददाता सम्मेलन में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस उपस्थित थे.