14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी तकनीक से बचेगा आरएसपी कॉलेज

-आरएसपी का फाइल फोटो-सिंफर के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीपानी व नाइट्रोजन फोम से नियंत्रित होगी आगमुख्य संवाददाता, धनबादआरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए नयी तकनीक का सहारा लिया जायेगा. इसके लिए सिंफर के नये प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गयी है. जल्द ही वहां नये सिरे से ट्रेंच कटिंग शुरू होगी.सोमवार को उपायुक्त प्रशांत […]

-आरएसपी का फाइल फोटो-सिंफर के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीपानी व नाइट्रोजन फोम से नियंत्रित होगी आगमुख्य संवाददाता, धनबादआरएसपी कॉलेज झरिया को बचाने के लिए नयी तकनीक का सहारा लिया जायेगा. इसके लिए सिंफर के नये प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गयी है. जल्द ही वहां नये सिरे से ट्रेंच कटिंग शुरू होगी.सोमवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के बाद डीसी ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन से ट्रेंच कटिंग के लिए सिंफर के नये प्रोजेक्ट को जल्द शुरू कराने के लिए कहा गया. पूरी राशि का वहन बीसीसीएल को ही करना है. नये प्रोजेक्ट में सिंफर ने आरएसपी की तरफ बढ़ रही आग को नियंत्रित करने के लिए पचास स्थानों पर डीप बोर होल करने का सुझाव दिया है. सभी बोर होल चार-चार इंच के होंगे. साथ ही इनकी दूरी 20-20 मीटर की होगी. सभी बोर होल एक-दूसरे से इंटर कनेक्टेड रहेंगे. सभी होल में लगातार पानी डाला जायेगा. इसके अलावा सभी होल से नाइट्रोजन फोम भी डाला जायेगा. इससे कोयला का सिम ठंडा रहेगा तथा आग की गति धीमी होगी. आग बढ़ने से रुकेगी. इस प्रोजेक्ट के लिए एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति बनेगी. समिति में बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के जीएम, माडा के टीएम, सिंफर के प्रतिनिधि तथा जेआरडीए के अधिकारी रहेंगे. कुछ स्थानों पर माडा की पाइप लाइन भी हटानी होगी. प्रोजेक्ट पर संभावित खर्च का प्राक्कलन भी सिंफर को तैयार करने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें