14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों के एक दिन का वेतन रोकने का आदेश

दरभंगा. विकलांगों को चिकित्सकीय जांच कर प्रमाण-पत्र निर्गत करने के निमित प्रखंड स्तर पर लगाये गये शिविर में चिकित्सकों के नहीं पहुंचने की शिकायत को जिलाधिकारी कुमार रवि ने गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश सोमवार को पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुशेश्वरस्थान प्रखंड में […]

दरभंगा. विकलांगों को चिकित्सकीय जांच कर प्रमाण-पत्र निर्गत करने के निमित प्रखंड स्तर पर लगाये गये शिविर में चिकित्सकों के नहीं पहुंचने की शिकायत को जिलाधिकारी कुमार रवि ने गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश सोमवार को पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुशेश्वरस्थान प्रखंड में लगाये गये शिविर में छह फरवरी को विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. इस शिकायत पर संबंधित चिकित्सक का एक दिन का वेतन रोकने तथा विभागीय कार्रवाई करने के लिए डीएमसीएच के अधीक्षक को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया. साथ ही उक्त प्रखंड में पुन: 12 फरवरी को शिविर लगाने का भी निर्देश दिया. समाहरणालय परिसर स्थित डा. अंबेदकर सभागार में संपन्न सोमवारी समीक्षा बैठक में 11 फरवरी को होने वाले नगर निगम उप चुनाव की भी जिलाधिकारी कुमार रवि ने समीक्षा की. कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को समय से पूर्व वज्रकक्ष तथा मतगणना केन्द्र को तैयार करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें