मनीगाछी, दरभंगा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजे पश्चिम में सोमवार को छात्रों व उसके अभिभावकों ने जमकर हो-हंगामा किया. वर्ग छह के छात्र सुबोध कुमार, दीपक कुमार, देवेंद्र कुमार, सपना कुमारी, वर्ग सात के आयुष कुमार, पूजा कुमारी, वर्ग आठ की अंजली कुमारी, मो इबरान सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक गीता देवी, निर्मला देवी सहित अन्य ने बताया कि स्कूल में विगत कई सालों से बच्चों को छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि नहीं दी जाती है. कोई ने कोई बहाना लगाकर छात्रों को इससे वंचित कर दिया जाता है. इस राशि में काफी घपलेबाजी शिक्षकों व अधिकारियों की मिलीभगत से की जाती है. एमडीएम भी बंद कर दिया जाता है. अगर दिया जता भी है तो मीनू के अनुरूप नहीं दिया जाता. शिक्षक मनमुताबिक स्कूल आते व जाते हैं. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामटहल साहु ने बताया कि छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि से वे ही वंचित रहे हंै जिनकी हाजिरी पूरी नहीं है. वहीं शिक्षकों की अनुपस्थिति के बारे में बताया कि शिक्षक विजय कुमार हल्ला सुन कहीं चले गये. मौके पर कुल दस में मात्र तीन शिक्षक मौजूद थे. एमडीएम के बावत कहा कि आज का मध्याहृन भोजन हंगामा के कारण बंद कर दिया गया.
BREAKING NEWS
छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए हंगामा
मनीगाछी, दरभंगा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजे पश्चिम में सोमवार को छात्रों व उसके अभिभावकों ने जमकर हो-हंगामा किया. वर्ग छह के छात्र सुबोध कुमार, दीपक कुमार, देवेंद्र कुमार, सपना कुमारी, वर्ग सात के आयुष कुमार, पूजा कुमारी, वर्ग आठ की अंजली कुमारी, मो इबरान सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक गीता देवी, निर्मला देवी सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement