19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत जन्म तिथि के आधार पर हुआ भुगतान

जांच के लिए कुलपति को दिया आवेदनदरभंगा. कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के एक सेवानिवृत्त लिपिक द्वारा लगभग 25 लाख रुपये भुगतान कराने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई के लिए नागार्जुन ग्राम भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति तरौनी के हरेकृष्ण झा ने कुलपति डा. देव नारायण झा को आवेदन दिया है. अपने […]

जांच के लिए कुलपति को दिया आवेदनदरभंगा. कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के एक सेवानिवृत्त लिपिक द्वारा लगभग 25 लाख रुपये भुगतान कराने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी जांच कर उचित कार्रवाई के लिए नागार्जुन ग्राम भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति तरौनी के हरेकृष्ण झा ने कुलपति डा. देव नारायण झा को आवेदन दिया है. अपने आवेदन में उन्होंने तरौनी स्थित नागार्जुन उमेश संस्कृत महाविद्यालय से सेवानिवृत्त लिपिक रामेश्वर यादव पर गलत जन्मतिथि के आधार पर दिसंबर 2003 से जनवरी 2011 तक का लगभग 25 लाख रुपये का भुगतान कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि तत्कालीन कुलपति विवाद को देखते हुए वेतन भुगतान बंद करते हुए जन्म तिथि सत्यापन के लिए उच्च विद्यालय नेहरा को पत्र लिखा था. पत्र के जवाब में विद्यालय ने रामेश्वर यादव की जन्म तिथि दो जनवरी 1941 सत्यापित किया. इस आधार पर 31 जनवरी 2003 को सेवानिवृत्त होना था. किंतु उन्होंने वर्ष 1970 में बैंगनी महाविद्यालय से उत्तर मध्यमा के परीक्षा प्रपत्र भरा था. उसमें उन्होंने दो जनवरी 1949 जन्मतिथि अंकित किया. इसकी प्रतिलिपि श्री झा ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, निगरानी विभाग के प्रधान सचिव, कुलाधिपति, कुलसचिव, वित्त परामर्शी व प्रतिकुलपति को भी भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें