17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

मोरवा. हलई ओपी के दादनपुर गांव में भारी वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवेंद्र पासवान के पुत्र राम एकबाल पासवान 25 के रूप में की गयी है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित तो हुए लेकिन सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद शांत […]

मोरवा. हलई ओपी के दादनपुर गांव में भारी वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान देवेंद्र पासवान के पुत्र राम एकबाल पासवान 25 के रूप में की गयी है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित तो हुए लेकिन सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद शांत हो गये. सोमवार को अधिकारी और ग्रामीणों के बीच हुए समझौते के तहत 80 हजार में मामला रफा दफा कर दिया गया. पूरे मामले में पुलिस के तमाशबीन होने की बात बतायी जा रही है. मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. बताया जाता है कि मृत युवक अपने दरवाजे पर बैठा था कि फोरलेन सड़क निर्माण में लगे एक भारी वाहन के चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी. लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक वाहन फरार हो गया. ग्रामीण इसी कंपनी की दूसरी गाड़ी को पकड़कर अपने कब्जे में रखा व विभाग पर दबाव बनाने लगे. गांव के ही जिला परिषद अमीर सहनी ने बताया कि सूचना पाकर ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन परिजनों द्वारा पा्रथमिकी के बदलेे समझौते का प्रस्ताव दिया गया. लोगों ने बताया कि गरीबी की मजबूरी के कारण परिवार वाले मामला दर्ज कराने से इनकार कर दिया और आपस में समझौता कर मामले को समाप्त कर दिया. इस बाबत पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब परिजन ही मामला दर्ज नहीं करवा सका तो पुलिस क्या करती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें