तिरुवनंतपुरम : 35वें नेशनल गेम के लिए तैयार किया गया खेल गांव देश भर के खिलाड़ियों को खूब पसंद आ रहा है जिसमें केरल की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीकों और खिलाड़ियों का स्वागत करते सद्भावना दूत सचिन तेंदुलकर के आदमकद पोस्टरों से घिरे कई झोपड़ीनुमा खूबसूरत घर बने हुए हैं.शहर से लगभग 20 किमी दूर मेनामकुलम में स्थित खेल गांव में लगभग सभी तरह की सुविधाएं हैं. इनमें बैंक, फिटनेस केंद्र, फूड कोर्ट के आलवा कॉफी पार्लर, आयुर्वेदिक केंद्र और मनोरंजन केंद्र हैं. इसमें कचरा प्रबंधन की शानदार प्रणाली भी है.
मैंने पहली बार उन खेलों में भाग लिया था जिनकी मेजबानी मेरे गृहराज्य ने की थी. वहां भी खेल गांव अच्छा था लेकिन यहां की सुविधाएं बेहतर हैं. मोराम्मे की तरह कई अन्य खिलाड़ियों ने भी खेल गांव की प्रशंसा की. बीस एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले खेल गांव को तैयार करने में 60 करोड़ रुपये की लागत आयी. इसमें 5000 से अधिक खिलाड़ियों और अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था है.