सिडनी : तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को सस्ते में ढेर करने वाले इंग्लैंड ने विश्व कप अभ्यास क्रिकेट मैच में आज यहां लगभग 27 ओवर शेष रहते हुए नौ विकेट की बड़ी जीत दर्ज की. टॉस जीतने के अलावा कुछ भी वेस्टइंडीज के अनुकूल नहीं रहा. वोक्स (19 रन देकर पांच विकेट) ने उसका पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित कर दिया.वेस्टइंडीज की पूरी टीम 29.3 ओवर में 122 रन पर ढेर हो गयी. इंग्लैंड ने 22.5 ओवर में एक विकेट पर 125 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
Advertisement
अभ्यास मैच में इंग्लैंड की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत
सिडनी : तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को सस्ते में ढेर करने वाले इंग्लैंड ने विश्व कप अभ्यास क्रिकेट मैच में आज यहां लगभग 27 ओवर शेष रहते हुए नौ विकेट की बड़ी जीत दर्ज की. टॉस जीतने के अलावा कुछ भी वेस्टइंडीज के अनुकूल नहीं रहा. वोक्स (19 रन देकर […]
नये कप्तान और कुछ अनुभवी खिलाडियों की अनुपस्थिति में विश्व कप खेलने के लिये पहुंची दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज तेज और उछाल भरी पिच से तालमेल नहीं बिठा पाये. उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें लेंडल सिमन्स ने सर्वाधिक 45 रन बनाये. उनके अलावा ड्वेन स्मिथ (21), डेरेन सैमी (12) और मर्लोन सैमुअल्स (10) ही दोहरे अंक में पहुंचे.
इंग्लैंड की तरफ से वोक्स के अलावा स्टीवन फिन ने 34 रन देकर दो विकेट लिये जबकि क्रिस जोर्डन, जेम्स ट्रेडवेल और रवि बोपारा ने एक एक विकेट लिया. वेस्टइंडीज की बल्लेबाजों की यह स्थिति तब रही जबकि इंग्लैंड के अपने दोनों मुख्य गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड से गेंदबाजी नहीं करवायी.
छोटे लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने मोइन अली का विकेट गंवाया जिन्होंने 43 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 46 रन की तेज तर्रार पारी खेली. इयान बेल 35 और जेम्स टेलर 25 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की तरफ से एकमात्र विकेट केमार रोच ने लिया. इंग्लैंड अब 11 फरवरी को इसी मैदान पर पाकिस्तान से जबकि वेस्टइंडीज इसके एक दिन बाद स्काटलैंड से भिडेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement