22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आबरू की कीमत लगी दो लाख

किशनगंज: शहर के माछमारा कालू चौक निवासी एक 11 वर्षीय बच्ची के संग 45 वर्षीय शादीशुदा व तीन बच्चों के पिता द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि गत मंगलवार रात घटित घटना के बाद समाज के कई ठेकेदारों ने मामले को रफा-दफा करने का भरपूर प्रयास किया, पर पीड़िता ने […]

किशनगंज: शहर के माछमारा कालू चौक निवासी एक 11 वर्षीय बच्ची के संग 45 वर्षीय शादीशुदा व तीन बच्चों के पिता द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि गत मंगलवार रात घटित घटना के बाद समाज के कई ठेकेदारों ने मामले को रफा-दफा करने का भरपूर प्रयास किया, पर पीड़िता ने रविवार को स्थानीय सदर थाना में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करा दी. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित बच्ची को चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मामले के आरोपी मङिाया रोड निवासी विजय कुमार की तलाश तेज कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अत्यंत ही निर्धन परिवार की पीड़िता के माता-पिता जन्म से ही गूंगे व बहरे हैं. भीख मांग कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते थे. परंतु सौभाग्य से उनके चारों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ थे.
हवश पूरी करने के लिए चले कई चाल. इस बीच एक दिन खगड़ा बाजार में जेनेरेटर सेवा देने वाले विजय कुमार की नजर पीड़िता पर पड़ गयी. विजय येन केन प्रकारेण पीड़िता को पाने की जुगत में लग गया. वह उसके परिवार से मेलजोल बढ़ाने लगा. इस दरम्यान विजय ने पीड़िता के निर्धन परिजनों को समय समय पर आर्थिक मदद भी की. पीड़िता विजय के नापाक मंसूबों को समझ न सकी. पिता की उम्र से भी अधिक उम्र के कारण वह विजय को अंकल कह कर पुकारती थी, इसलिए विजय द्वारा मौका पाते ही किये गये छेड़छाड़ को वह समझ न पायी. इस दरम्यान विजय ने पीड़िता को एक मोबाइल भी तोहफे में दिया था. इसके द्वारा वह अक्सर पीड़िता के संग संपर्क बनाये रखता था.
मुंह बंद रखने का बनाया दबाव. वहीं कई स्थानीय नेता व समाज के कथित ठेकेदार भी मामले को रफा-दफा करने की जुगत में लग गये. पीड़िता व उसके परिजनों पर मुंह बंद रखने का दबाव बनाया जाने लगा तथा पीड़िता की आबरू की कीमत भी लगायी जाने लगी. सूत्रों की मानें तो दो लाख में सौदा तय भी कर लिया गया था, परंतु आरोपी व्यक्ति द्वारा रुपये देने में आना-कानी करने व घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिल जाने के कारण वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके.
हाथ-पैर बांध कर किया दुष्कर्म
गत तीन फरवरी को जब विजय की पत्नी अपने बच्चों के संग शादी समारोह में भाग लेने मायके गयी हुई थी तो विजय ने मौके का फायदा उठाते हुए बच्ची को अपने घर बुला लिया. हाथ-पैर बांध कर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया व जान से मारने की धमकी देते हुए मुंह बंद रखने की हिदायत दी.
इशारों में पीड़िता ने दी जानकारी
घटना के दूसरे दिन गंभीर अवस्था में पहुंच चुकी पीड़िता ने अपने परिजनों को जब विजय की कारस्तानी इशारों ही इशारों में समझाया, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. परंतु निर्धन परिवार की पीड़िता की व्यथा दबंग परिवार के आरोपी की ठसक के समक्ष गुम होकर रह गयी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता को न्याय अवश्य मिलेगा व दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें