किशनगंज: शहर से सटे चकला में गत दो जून को रिजवान हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मो जाकिर पिता मो अख्तर को स्थानीय पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिमपाली से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मो जाकिर मृतक रिजवान की जीजा बताया जाता है. जबकि मामले की सह अभियुक्त मृतक की प्रेमिका को पुलिस पूर्व में ही हिरासत में ले जेल भेज चुकी है.
जबकि दो अन्य आरोपियों के फरार होने के कारण उनके घरों की कुर्की जब्ती भी की गयी है. यहां बताते चले कि रिजवान की हत्या गत दो जून की रात्रि गला घोंट कर दी गयी थी तथा इससे पूर्व उसके साथ मारपीट भी की गयी थी.
जबकि हत्या उपरांत हत्यारों ने उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक की प्रेमिका के घर के निकट अवस्थित आम बागीचा में उसके शव को रस्सी के सहारे लटका दिया था. घटना के उपरांत मृतक रिजवान के भाई कौसर जमाल के लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय सदर थाना में कांड संख्या 265/14 दर्ज की गयी थी तथा प्रेमिका के साथ साथ उसकी बहन शबनम, बहनोई जाकिर, सकील व भाई जवेरुल सहित अन्य पर रिजवान की हत्या करने का आरोप लगाया गया था.