14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आवास का घेराव 27 को

कोडरमा बाजार :झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की जिला स्तरीय सम्मान सभा की बैठक रविवार को कोडरमा मवि में हुई. सेविका-सहायिकाओं के मानदेय बढ़ोतरी करने, रेडी टू इट बंद करने व आंगनबाड़ी परियोजना के निजीकरण के खिलाफ 27 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में जिला से एक […]

कोडरमा बाजार :झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की जिला स्तरीय सम्मान सभा की बैठक रविवार को कोडरमा मवि में हुई. सेविका-सहायिकाओं के मानदेय बढ़ोतरी करने, रेडी टू इट बंद करने व आंगनबाड़ी परियोजना के निजीकरण के खिलाफ 27 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम में जिला से एक हजार सेविका व सहायिका भाग लेंगी.
वहीं आंगनबाड़ी परियोजना के निजीकरण के खिलाफ तीन मार्च को देश व्यापी विरोध दिवस के तहत झुमरीतिलैया में रैली निकालने व जनसभा करने का निर्णय लिया गया. आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. संघ के राज्य समन्यवक संजय पासवान ने कहा कि रेडी टू इट कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. इस दौरान जिला सचिव पूर्णिमा राय ने सेविका व सहायिकाओं की समस्याएं सुनीं.
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मीरा देवी ने की. बैठक में कर्मचारी महासंघ के नेता दिनेश रविदास, यशोदा देवी, सरिता रानी, वर्षा रानी, शकुंतला मेहता, उर्मिला देवी, रेखा कुमारी, सुनीता सिंह, सुनीता पांडेय, सुषमा यादव, पिंकी देवी, प्रभा देवी, यासमीन बानो, अंजू मारा, रूखसार बेगम, सुरैया नसरीन, रूमी खानम, सबाना कौशर, मुसरत खातुन, अजरा प्रवीण, बेबी, गंगोत्री सिंह, सविता गुप्ता, रूप लता रावत, सुलेखा देवी, वंदना भारती, पूनम देवी, देवंती देवी, मुन्नी देवी, रीता देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें