Advertisement
भू माफियाओं के खिलाफ गोलबंद हुए रैयत
टंडवा : एनटीपीसी की ओर से अधिग्रहित की गयी भूमि में भू माफियाओं द्वारा गलत तरीके से करायी गयी बंदोबस्ती के खिलाफ भू-रैयत एकजुट हो रहे हैं. भू-माफियाओं की साजिश का परदाफाश करने व एनटीपीसी से अपनी मांगों को लेकर प्रभावित छह गांव के रैयतों की बैठक वनांचल महाविद्यालय में हुई़अध्यक्षता अजरुन प्रसाद ने की […]
टंडवा : एनटीपीसी की ओर से अधिग्रहित की गयी भूमि में भू माफियाओं द्वारा गलत तरीके से करायी गयी बंदोबस्ती के खिलाफ भू-रैयत एकजुट हो रहे हैं. भू-माफियाओं की साजिश का परदाफाश करने व एनटीपीसी से अपनी मांगों को लेकर प्रभावित छह गांव के रैयतों की बैठक वनांचल महाविद्यालय में हुई़अध्यक्षता अजरुन प्रसाद ने की व संचालन गोपाल प्रसाद ने किया़
बैठक में रैयतों ने भू-माफियाओं के खिलाफ भड़ास निकाला़ राजू राही, सीतेश पांडेय, लालो साव व प्रताप चौरसिया ने कहा कि अंचल विभाग की मिलीभगत से कई लोग दूसरे की जोत-आबाद वाली गैरमजरूआ जमीन का फर्जी कागज बना कर भुगतान लेने की साजिश कर रहे हैं.
लोगों ने कई नामों का खुलासा बैठक में किया़ रैयत देवलाल पासवान ने बताया कि भौतिक सत्यापन में घपला किया जा रहा है़ सत्यापन में उनकी 1.50 एकड़ जमीन को 1.12 एकड़ दिखाया जा रहा है़ बैठक में कई रैयतों ने फर्जीवाड़ा से संबंधित आवेदन पेश किय़े सांसद प्रतिनिधि सह रैयत मिथलेश गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन कर सिर्फ अपनी रोटी सेंकना चाह रहे हैं.
इसके अलावा बैठक में एनटीपीसी से 40 लाख मुआवजा, वंशावली के आधार पर पेंशन देने, बेरोजगारों को नौकरी, सहकारी समिति के बजाय सीधा ठेका देने आदि प्रस्ताव पर सहमति बनी. मौके पर सुनील सिन्हा, विराज रजक, सुनील चौरसिया, संतोष नायक, विजय पासवान आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement