देवघर: आरमित्र प्लस टू हाइस्कूल देवघर में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का राज्यस्तरीय वार्षिक महाधिवेशन सह शैक्षिक संगोष्ठी में शिक्षकों के हित में 20 प्रस्ताव पारित किये गये. साथ ही सांगठनिक चुनाव में राज्य इकाई एवं संताल परगना प्रमंडल स्तर पर संघ का पुनर्गठन हुआ. वार्षिक महाधिवेशन का उदघाटन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया. […]
देवघर: आरमित्र प्लस टू हाइस्कूल देवघर में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का राज्यस्तरीय वार्षिक महाधिवेशन सह शैक्षिक संगोष्ठी में शिक्षकों के हित में 20 प्रस्ताव पारित किये गये. साथ ही सांगठनिक चुनाव में राज्य इकाई एवं संताल परगना प्रमंडल स्तर पर संघ का पुनर्गठन हुआ. वार्षिक महाधिवेशन का उदघाटन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया.
मुख्य अतिथि मधुपुर विधायक राज पलिवार ने कहा कि सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार के प्रति प्रयासरत है. साथ ही अनुरोध किया कि शिक्षकों को भी इसके लिए दो कदम आगे बढ़ने की जरूरत है. उदघाटनकर्ता सांसद ने कहा कि शिक्षा हमेशा निजी हाथों में रहा है. इतिहास गवाह है कि राजा महराजा भी अपने बेटे को शिक्षा के लिए गुरुकुल अथवा निजी स्कूलों में भेजते थे. शिक्षा का निजीकरण अथवा व्यवसायीकरण के बाद भी जो पैसा व सुख सुविधाएं शिक्षकों को मिलता है. वो प्राइवेट स्कूलों में काम करने वाले बेरोजगारों के मुकाबले काफी ज्यादा है.
आज प्राइवेट स्कूल, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के हालात देखें. सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम अच्छाई के साथ कई बुराई भी लेकर आया. यह शिक्षकों को ठेकेदारी के लिए प्रेरित करता है. इसके विरुद्ध आप शिक्षकों को आवाज उठाने की जरूरत है.
आप शिक्षक सम्मान के साथ आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से समाज का भी विकास होगा. आरमित्र प्लस टू स्कूल भी अपनी गरिमा को पुन: प्राप्त कर सकेगी. विद्यालय के विकास के लिए हर संभव मदद भी करेंगे. समारोह की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष दुमका निरुपेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. समारोह में देवघर विधायक नारायण दास, जरमुंडी विधायक बादल, आरडीडी (शिक्षा) दुमका अरविंद कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर शशि कुमार मिश्र, राज्य संगठन सचिव गंगा प्रसाद यादव, प्रदेश सचिव परीक्षा समिति काली नाथ झा, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, जिला संघ के उपाध्यक्ष सह प्राचार्या डॉ दिव्या सिंह, प्रमंडलीय अध्यक्ष रांची मोहन सिंह, जिला संघ रांची के अध्यक्ष गोवर्धन अधिकारी, पलामू प्रमंडल के जिला सचिव सतीश दुबे, धनबाद जिला सचिव जय हुरो, गिरिडीह जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह सहित संताल परगना प्रमंडल एवं देवघर जिला इकाई के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.