19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की नौ घटनाओं का उद्भेदन

बोकारो: गत दिनों बालीडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थान व दुकानों में हुई चोरी की नौ घटनाओं का उद्भेदन पुलिस ने किया है. मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी का 14 नया मोबाइल व एसेसरीज बरामद किया है. गिरफ्तार युवक जरीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम बेलडीह, टोला जमुनियाटांड़ निवासी विक्रम किस्कू उर्फ लोनु […]

बोकारो: गत दिनों बालीडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थान व दुकानों में हुई चोरी की नौ घटनाओं का उद्भेदन पुलिस ने किया है. मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी का 14 नया मोबाइल व एसेसरीज बरामद किया है. गिरफ्तार युवक जरीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम बेलडीह, टोला जमुनियाटांड़ निवासी विक्रम किस्कू उर्फ लोनु उर्फ अनिल मुमरू उर्फ आनंदो मुमरू (26 वर्ष) है.

पूजा टेलीकॉम से चोरी का मोबाइल बरामद : एसपी ने बताया : विक्रम के पास से पुलिस ने बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा बाजार स्थित पूजा टेलीकॉम इलेक्ट्रॉनिक्स से चोरी की गयी सभी मोबाइल फोन व एसेसरीज बरामद कर लिया है. एसपी जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में रविवार को पत्रकारों को बताया : गिरफ्तार अभियुक्त विक्रम किस्कू शातिर चोर है. चोरी के मामले में विक्रम पूर्व में भी जेल जा चुका था. लगभग एक वर्ष तक जेल में रहने के बाद विक्रम कुछ दिनों पूर्व बाहर आया था और पुन: चोरी करने लगा.
एक ही रात छह दुकान का ताला तोड़ा : बालीडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विक्रम गत 18 जनवरी से लगभग नौ चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. चास थाना क्षेत्र के एक बैटरी दुकान में भी विक्रम ने ही चोरी की थी. दुकान से बैटरी चोरी कर उसे पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में बेचा गया है. चोरी की बैटरी बरामद करने का प्रयास पुलिस कर रही है. बालीडीह थाना क्षेत्र के स्कूल बालीडीह, मुसलिम टोला में 18 जनवरी की रात एक-एक कर छह दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना हुई थी. चोरी की उक्त सभी घटना में विक्रम के गैंग का हाथ है. 28 जनवरी की रात कुर्मीडीह स्थित न्यू मोहन ज्वेल्र्स दुकान में विक्रम ने ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस गश्ती को देख कर यह भाग खड़ा हुआ.
टीम गठन के बाद मिली सफलता : एसपी ने कहा : 31 जनवरी की रात बियाडा बाजार स्थित अजय शर्मा की पूजा टेलीकॉम इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से मोबाइल फोन व अन्य समान चोरी की. चोरी की लगातार बढ़ घट रही घटना पर अंकुश लगाने के लिए बालीडीह थानेदार राजेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. उक्त टीम में दारोगा सदानंद हेंब्रम, जमादार सुबोध सिंह व टेक्निकल सेल के सिपाही बलेंद्र कुमार शामिल थे. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. सभी मामलों में विक्रम ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. चोरी के इस मामले में पुलिस ने विक्रम के अन्य साथियों के नाम का खुलासा नहीं किया है. चोरी का समान खरीदने वाले व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी की लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें