Advertisement
भगवान शिव की तसवीर लगाने की सलाह
बगहा : 17 फरवरी 2015 दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व है. शिव की पूजा के लिए महाशिव रात्रि खास दिन होता है. इस बार महाशिव रात्रि पर कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. इस वर्ष शिवरात्रि मंगलवार को है. इस लिए इस दिनों शिव के साथ – साथ भगवान विष्णु और महा लक्ष्मी की भी […]
बगहा : 17 फरवरी 2015 दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व है. शिव की पूजा के लिए महाशिव रात्रि खास दिन होता है. इस बार महाशिव रात्रि पर कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. इस वर्ष शिवरात्रि मंगलवार को है. इस लिए इस दिनों शिव के साथ – साथ भगवान विष्णु और महा लक्ष्मी की भी विशेष कृपा अपने भक्तों पर रहेगी. यह महाशिव रात्रि खास कर उस कन्याओं के लिए विशेष फलदायी है जिनके परिणय संबंध में अड़चन आ रहे हैं.
गुरु ग्रह की पूजा के लिए भी अद्भुत योग है. आचार्य पं. आशुतोष द्विवेदी के अनुसार शिवरात्रि पर ग्रह नक्षत्रों बेहतर मेल होगा, इस वजह से घर में सुख समृद्धि का वास होने वाला है. ऐसा विलक्षण योग फिर सदियों बाद आने वाला है.
फूल और बेलपत्र का विशेष महत्व
शास्त्रों के मुताबिक शिव की पूजा में फूल और बेलपत्र का विशेष महत्व होता है. एक फूल का चढ़ाना सोने के दान के बराबर फल देता है. गूमा का फूल भी विशेष फलदायी होता है. कुश, शमी के पत्ते, धतूरा आदि चढाने से भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं और मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. भगवान शिव को दूध और गन्नों का रस भी अति प्रिये है. कन्याओं को विशेष रूप से महाशिव रात्रि के अवसर पर भगवान शिव को फूल और बेलपत्र चढा कर पूजा करनी चाहिए.
खरीद लेंगे वाहन
आप लंबे समय से वाहन खरीदने की प्लनिंग कर रहे हैं. लेकिन सफल नहीं हो रहे हैं तो महाशिव रात्रि के दिन भगवान शिव का अभिषेक दही से करें. निश्चित रूप से वाहन खरीदने की आपकी योजना सफल होगी.
आर्थिक तंगी होगी दूर
घर में सुख-शांति नहीं है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. व्यवसाय में घाटा लग रहा है. तो महाशिवरात्रि के दिन शहद और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. निश्चित रूप से सफलता मिलेगी.
रोगों से मिलेगी मुक्ति
लंबे समय से आपके परिवार का कोई सदस्य बीमार चल रहा है. इलाज कराते -कराते थक गये हैं. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है तो जल में दूब मिला कर अभिषेक करें.
संतान सुख की प्राप्ति
वैसे दंपती जिन्हें संतान सुख की प्राप्ति नहीं है. उन्हें महाशिव रात्रि के अवसर पर दूध से शिव का अभिषेक करना चाहिए. शिव के साथ मां पार्वती और गणोश एवं कार्तिक की पूजा भी करनी चाहिए.
विवाह में अड़चनें होंगी दूर
वह कन्या जिनकी शादी में अड़चन आ रही है. योग्य घर एवं वर मिलने में परेशानी हो रही है. उन्हें महा शिव रात्रि पर भगवान शिव के साथ मां पार्वती एवं गणोश की अराधना करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement