20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुरकौलिया के युवक की हत्या,तीन नामजद

हरसिद्घि (मोतिहारी) : गायघाट पुल के पास राजेश बैठा (30) की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी़ वह तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सपही का रहनेवाला था़ घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. गोली उसके पेट में लगी है़ रविवार की सुबह सड़क पर खून से लथपथ व आंख पर पट्टी बंधी शव […]

हरसिद्घि (मोतिहारी) : गायघाट पुल के पास राजेश बैठा (30) की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी़ वह तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सपही का रहनेवाला था़ घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. गोली उसके पेट में लगी है़

रविवार की सुबह सड़क पर खून से लथपथ व आंख पर पट्टी बंधी शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी़ थानाध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ मामले में मृतक के पिता ब्रह्मदेव बैठा ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही संतोष बैठा, सिंघासन बैठा व मुफस्सिल बतरौलिया के मैनेजर बैठा को नामजद किया है़

उसने पुलिस को बताया है कि दस रोज पहले राजेश का संतोष व सिंघासन से झंझट हुआ था़ दोनों ने जान मारने की धमकी दी थी़ थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है़

घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजेश शनिवार की शाम तीन बजे बाइक (बीआर05के/3778) से अपने भाई रंजीत बैठा के ससुराल पहाड़पुर के कमालपीपरा कथवलिया दवा लाने गया था़ वहां से लौटते समय गायघाट पुल के पास अपराधियों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी़ ग्रामीणों की सूचना पर रविवार की सुबह पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो बाइक खड़ी थी़ सीट पर राजेश का शव पड़ा हुआ था़ आंख पर पट्टी भी बंधी होने के साथ शरीर पर गोली व खरोंच के कई जख्म भी थ़े थानाध्यक्ष ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद बताया कि अपराधियों ने किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद गायघाट पुल के पास बाइक व शव को प्लांट किया है़ उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें