22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेलवे का स्वच्छता अभियान

कोलकाता: पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेन, रेल परिसर व रेलवे के अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस वर्ष जनवरी महीने में गंदगी फैलाने वालों से 513700 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये. कुल 5066 मामले सामने आये थे. जबकि गत वर्ष जनवरी महीने में 879 मामले सामने आये थे […]

कोलकाता: पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेन, रेल परिसर व रेलवे के अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस वर्ष जनवरी महीने में गंदगी फैलाने वालों से 513700 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये. कुल 5066 मामले सामने आये थे.

जबकि गत वर्ष जनवरी महीने में 879 मामले सामने आये थे और 95400 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये थे. यानी जुर्माने से कमाई में 438 फीसदी का इजाफा हुआ.

टिकट जांच अभियान

पूर्व रेलवे की ओर से व्यापक टिकट जांच अभियान चलाया गया है. गत वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक 25.79 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये. इनमें से 19.80 करोड़ रुपये बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के तौर पर व 5.99 करोड़ रुपये अनारक्षित सामान से वसूले गये. जो उसके पिछले वर्ष से 11.34 फीसदी अधिक है. सियालदह डिवीजन से ही छह करोड़ 54 लाख 85 हजार 997 रुपये वसूले गये. बेटिकट यात्रियों की संख्या 2,47,436 थी. अनारक्षित सामान के 33,9924 मामले पाये गये. इससे तीन करोड़ 26 लाख 98 हजार 167 रुपये वसूले गये. पूर्व रेलवे की ओर से टिकट जांच अभियान में तेजी लायी गयी है. यात्रियों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें