22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखियापुत्र समेत दो घायल

सड़क हादसा : डॉक्टर की कार ने युवकों को कुचला शादी के लिए मिठाई लेकर आ रहे थे पीएमसीएच के डॉक्टर को भी आयी चोट घटना से शादी के जश्न में आया खलल कुचायकोट : शादी के लिए मिठाई लेकर आ रहे युवकों को पीएमसीएच के डॉ आरएन मिश्र की कार ने रौंद दिया. इस […]

सड़क हादसा : डॉक्टर की कार ने युवकों को कुचला
शादी के लिए मिठाई लेकर आ रहे थे
पीएमसीएच के डॉक्टर को भी आयी चोट
घटना से शादी के जश्न में आया खलल
कुचायकोट : शादी के लिए मिठाई लेकर आ रहे युवकों को पीएमसीएच के डॉ आरएन मिश्र की कार ने रौंद दिया. इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों में ढोढवलिया पंचायत की मुखिया तथा फुलवरिया गांव की निवासी बिमला देवी के पुत्र योगेश कुमार पांडेय उर्फ सोनू तथा यूपी के तरेयासुजान थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के विनय कुमार दुबे शामिल हैं. इनकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है. उधर, डॉक्टर मिश्र को भी हल्की चोट आयी है. उन्हें कुचायकोट थाने में रखा गया था. ध्यान रहे कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के निवासी प्रेमनाथ तिवारी की बेटी की शादी थी.
बरात रविवार की शाम को आनेवाली थी. मिठाई लाने के लिए प्रेम तिवारी के भांजा सोनू पांडेय तथा उनके दामाद विनय पांडेय कुचायकोट जा रहे थे. इसी बीच गोरखपुर से मुजफ्फरपुर जा रहे डॉ मिश्र की इंडिका कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. उधर, घटना की सूचना जैसे की बंगरा गांव में पहुंची कि शादी का जश्न फीका हो गया. सभी लोग युवकों के इलाज कराने में जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें