13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटनाएं हुईं, तो थानेदार होंगे निलंबित

बढ़ते अपराध से नाराज डीजीपी ने बुलायी अफसरों की बैठक, दी चेतावनी रांची : राजधानी में हो रही आपराधिक वारदातों पर राज्य के डीजीपी ने गंभीरता दिखायी है. बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लाने को लेकर डीजीपी राजीव कुमार ने रविवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक की. बैठक में एडीजी अभियान से लेकर राजधानी के सभी […]

बढ़ते अपराध से नाराज डीजीपी ने बुलायी अफसरों की बैठक, दी चेतावनी
रांची : राजधानी में हो रही आपराधिक वारदातों पर राज्य के डीजीपी ने गंभीरता दिखायी है. बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लाने को लेकर डीजीपी राजीव कुमार ने रविवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक की. बैठक में एडीजी अभियान से लेकर राजधानी के सभी थानेदारों को बुलाया गया. डीजीपी ने शहर में बढ़ रहे अपराध पर नाराजगी जतायी.
उन्होंने सिटी एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदारों को अपराध पर नियंत्रण पर व्यक्तिगत रुचि दिखाने का निर्देश दिया. वहीं शहर में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया. डीजीपी ने टीम भावना और सुनियोजित ढंग से अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया. लंबित केस पर भी गंभीरता बरतने का कहा.
बैठक में डीजीपी ने थानेदारों को चेतावनी देते हुए कहा: यदि अब किसी थाना या ओपी क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं हुई और पुलिस पदाधिकारी के स्तर से अपराध नियंत्रण की दिशा लापरवाही बरतने की पुष्टि हुई, तो उस पुलिस पदाधिकारी को तत्काल निलंबित किया जायेगा. डीजीपी ने जोनल आइजी एमएस भाटिया और डीआइजी प्रवीण कुमार को अपराध नियंत्रण के लिए अपने स्तर से निरंतर घटनाओं की समीक्षा करने और अधीनस्थ कोमार्गदर्शन देने का निर्देश दिया.
बैठक में राजधानी में क्राइम कंट्रोल के लिए सिटी एसपी अनूप बिरथरे की ओर अतिरिक्त पुलिस बल देने और गश्ती के लिए वाहनों की मांग डीजीपी से की गयी. इस पर डीजीपी ने जैप के 200 जवानों के अलावा दो असॉल्ट ग्रुप (एक ग्रुप में 40 जवान) देने का आदेश दिया.
डीजीपी के आदेश पर जैप के जवान पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं. सोमवार से एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में उन्हें लगाया जायेगा. इसके साथ ही गश्ती करने के लिए रांची पुलिस को करीब 12 जिप्सी और 25 बाइक देने का आदेश डीजीपी ने दिया. डीजीपी ने कहा कि जल्द ही वाहन उपलब्ध करा दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें