Advertisement
हेलमेट अभियान में हो जरूरी सुधार
अगर सरकार ने राज्य में हेलमेट अभियान शुरू किया है, तो उसमें थोड़ा सुधार होना चाहिए. यदि किसी वाहन चालक के पास हेलमेट नहीं है, तो यातायात पुलिस उसका चालान करने के बजाय उसे हेलमेट उपलब्ध कराये. भले ही पुलिस उसके बदले में वाहन चालकों से हेलमेट की पूरी कीमत ही वसूल क्यों न करे. […]
अगर सरकार ने राज्य में हेलमेट अभियान शुरू किया है, तो उसमें थोड़ा सुधार होना चाहिए. यदि किसी वाहन चालक के पास हेलमेट नहीं है, तो यातायात पुलिस उसका चालान करने के बजाय उसे हेलमेट उपलब्ध कराये. भले ही पुलिस उसके बदले में वाहन चालकों से हेलमेट की पूरी कीमत ही वसूल क्यों न करे. इससे उसके पास हेलमेट भी हो जायेगा.
अगर उसे दूसरी बार बिना किसी हेलमेट के देखा जाता है, तो फिर उस पर उसे हेलमेट ही दिया जाये. इससे लोग हेलमेट घर से लेकर निकलेंगे. साथ ही चालकों को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वे जब भी घर से बाहर निकलें, तो हेलमेट लगाना न भूलें, क्योंकि यह उनकी रक्षा करता है. इसके साथ ही आपके परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करता है. प्रशासन भी आपकी ओर से निश्चिंत रहता है. प्रशासन की परेशानी बढ़ाने के बजाय कम करें.
तारकेश्वर महतो, ई-मेल से
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement