तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह केनमनकाठी गांव में आयोजित मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को स्टार एलेवन कचहरी व जीमी टीम जमुई के बीच हुआ. इसमें जीमी टीम को दो विकेट से हराकर स्टार एलेवन की टीम चैंपियन बनी. इससे पूर्व जीमी टीम के कप्तान जीमी ने टॉस जीतकर पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 77 रन ही बना पायी. राहुल राय ने 21 गेंदों पर दो चौके की मदद से 16 रन बनाये. इसके जवाब में स्टार एलेवन ने 16.1 ओवर में आठ विकेट पर 83 रन बनाये. मनीष ने 37 गेंद का सामना कर दो चौका व एक छक्का की मदद से 30 रन बनाये. राजकुमार ने चार ओवर में सात रन देकर चार विकेट लिये. इसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका पप्पू सिंह व मनीष सिंह ने निभायी, जबकि स्कोरर के रूप में रूपेश सिंह व राजा सिंह तथा उद्घोषक रंजीत पाठक, मो असलम, हिमांशु व मकसूद असलम थे. इस अवसर पर सांसद निशिकांत दूबे ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड सहित मनीष कुमार को मैन ऑफ द सीरीज तथा अन्य खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान किया. उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. मौके पर स्टार एलेवन टीम मैनेजर चंद्रमौली सिंह, मुखिया संजय कुमार शर्मा, मुखिया राकेश रंजन, मुखिया सुरेंद्र वर्णवाल, मुखिया कोदो तुरी, डॉ नंदन दूबे, संजय राय, मां काली टूर्नामेंट के अध्यक्ष हरि किशोर सिंह, मदन सिंह, राजन सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खेल पेज के लिए ….. स्टार एलेवन टीम बनी चौंपियन
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह केनमनकाठी गांव में आयोजित मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को स्टार एलेवन कचहरी व जीमी टीम जमुई के बीच हुआ. इसमें जीमी टीम को दो विकेट से हराकर स्टार एलेवन की टीम चैंपियन बनी. इससे पूर्व जीमी टीम के कप्तान जीमी ने टॉस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement