20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीजेएम के आदेश के बाद भी नहीं हो रही प्राथमिकी

– मामला बैंक से अवैध निकासी का- सीजेएम ने दिया था थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेशसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमीनापुर प्रखंड के रघई पीएचसी में कार्यरत एएनएम सुनीता सिन्हा व उनका बेटा शिशु सीजेएम के आदेश के 25 दिनों के बाद भी थाने का चक्कर काट रहे हंै. यहां तक कि सुनीता ने इस बाबत एसएसपी […]

– मामला बैंक से अवैध निकासी का- सीजेएम ने दिया था थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेशसंवाददाता, मुजफ्फरपुरमीनापुर प्रखंड के रघई पीएचसी में कार्यरत एएनएम सुनीता सिन्हा व उनका बेटा शिशु सीजेएम के आदेश के 25 दिनों के बाद भी थाने का चक्कर काट रहे हंै. यहां तक कि सुनीता ने इस बाबत एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा को भी शिकायत कर चुकी है. लेकिन सुनीता का सुनने वाला कोई नहीं है. वह घंटों थाना में बैठी रहती है. सुनीता के खाता से 14 जनवरी को पांच लाख रुपये जीरो माइल निवासी जितेंद्र कुमार सिंह के पुत्र जिज्ञासु ने धोखा धड़ी कर अपने खाते में करवा लिया. इस बाबत सुनीता ने सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. जहां से सीजेएम ने अहियापुर थाना को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. लेकिन, अहियापुर थाना ने आवेदन को यह कहते हुए वापस कर दिया कि स्टेट बैंक ऑफ बिकानेर एंड जयपुर नगर थाना क्षेत्र में है. इसके बाद कोर्ट ने आवेदन नगर थाना को भेज दिया. लेकिन, अभी तक वह आवेदन नगर थाना में नहीं पहुंचा है. इसे लेकर सुनीता काफी तनाव में है. उन्होंने बताया कि सोमवार को वह कोर्ट में थाना के लापरवाही को लेकर शिकायत करेंगी. इधर, जिज्ञासु के पिता जितेंद्र कुमार सिंह ने सुनीता सिन्हा, उनके पुत्र शिशु व आठ अन्य पर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें