19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारजामदा में प्राथमिक उपचार केंद्र का विरोध ( फोटो डीएस 7)

जमशेदपुर : सारजामदा मंडप के प्रांगण में स्थापित होने वाले प्राथमिक उपचार केंद्र का ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया. ग्रामीणों का कहना था कि मुखिया व वार्ड सदस्य किसी भी योजना की जानकारी उन्हें नहीं देते हैं. ग्रामीणों के साथ सलाह मशविरा कर कोई कार्य नहीं करते हैं. विरोध करने पर सरकारी काम में बाधा […]

जमशेदपुर : सारजामदा मंडप के प्रांगण में स्थापित होने वाले प्राथमिक उपचार केंद्र का ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया. ग्रामीणों का कहना था कि मुखिया व वार्ड सदस्य किसी भी योजना की जानकारी उन्हें नहीं देते हैं. ग्रामीणों के साथ सलाह मशविरा कर कोई कार्य नहीं करते हैं. विरोध करने पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराने की धमकी देते हैं. ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत तो है, लेकिन इसे किसी अन्य जगह पर खोला जाये. इस अवसर लाल सिंह मुंडा, जितेंद्र सिंह, हीरालाल, अमन पात्रो, दुर्गाचरण हेंब्रम, शंकर पात्रो, गोपाल किस्कू, राम बचन सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें