लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर देश में डोनर की कमी नहीं है. बस लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. उक्त बातें फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के सचिव अपूर्वा घोष ने जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम राज्य स्तरी सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में पैसे की कमी नहीं है, लेकिन इसका ब्लड बैंक पर सही से खर्च नहीं किया जाता है. इसके कारण भी राज्य में कई ब्लड बंैक है, जिनकी स्थिति काफी खराब है. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. साल में एक बार कम से कम इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिये. इस दौरान सुनील मुखर्जी आदि मौजूद रहे. पूरे देश में हो एक नियम अपूर्वा घोष ने कहा कि बहुत से ऐसे ब्लड बैंक हैं, जिनका ब्लड दूसरे बैंक में नहीं लिया जाता. यह कैसा नियम है. पूरे देश में एक नियम होना चाहिये, जिसके तहत किसी भी बैंक का ब्लड दूसरे बैंक में लिया-दिया जा सके. इस दौरान उपस्थित लोगों ने कई सवाल किये, जिनका उन्होंने संतोषजनक जवाब दिया. लक्ष्य बनाकर काम करें : बोधनवाला समाजसेवी बेली बोधनवाला ने कहा कि इस सेमिनार में जो भी जानकारी मिली है, उसका लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि व्यक्ति को एक लक्ष्य बनाकर काम करने की जरूरत है. इससे वह आगे बढ़ सकता है. रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करें.
Advertisement
जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन का प्रथम राज्य स्तरी सम्मेलन समाप्त
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर देश में डोनर की कमी नहीं है. बस लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. उक्त बातें फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के सचिव अपूर्वा घोष ने जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम राज्य स्तरी सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में पैसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement