कुआलालम्पुर : अनिर्बान लाहिडी ने पहले बर्डी जमाकर स्थिति मजबूत करनें के बाद धैर्य से काम लेकर आज यहां मेबैंक मलेशियाई ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता. इस जीत से लाहिडी को काफी फायदे मिले. इससे उन्हें अप्रैल में होने वाले आगस्टा मास्टर्स में खेलने का न्यौता मिल सकता है क्योंकि वह विश्व के शीर्ष 50 गोल्फरों में शामिल हो जाएंगे.
Advertisement
मेबैंक मलेशियाई ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब अनिर्बान लाहिडी ने जीता
कुआलालम्पुर : अनिर्बान लाहिडी ने पहले बर्डी जमाकर स्थिति मजबूत करनें के बाद धैर्य से काम लेकर आज यहां मेबैंक मलेशियाई ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता. इस जीत से लाहिडी को काफी फायदे मिले. इससे उन्हें अप्रैल में होने वाले आगस्टा मास्टर्स में खेलने का न्यौता मिल सकता है क्योंकि वह विश्व के शीर्ष […]
कल जब नयी रैंकिंग आएगी तो लाहिडी शीर्ष 40 में शामिल हो सकते हैं. उन्हें वर्ष के पहले मेजर में खेलने में के लिये पूरे सप्ताह शीर्ष 50 में बने रहना होगा. लाहिडी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं. मास्टर्स निश्चित रुप से मेरा लक्ष्य है. मैं नहीं जानता कि मैं रैंकिंग में कितना आगे बढ पाउंगा लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इस जीत से मेरी अच्छी संभावना है.
लाहिडी ने एशियाई टूर आफ मेरिट में शुरुआती बढत भी हासिल कर ली है. लाहिडी ने आज कुल 68 का कार्ड खेला जिसमें पहले पांच होल में हासिल की गयी चार बर्डी भी शामिल हैं. इसके बाद उन्होंने आखिरी नौ होल में भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने इस बीच दो बर्डी बनायी और केवल एक बोगी की. उन्होंने बर्न्ड वीसबर्गर को पीछे छोडा जिन्होंने दिन की शुरुआत पांचवें स्थान पर काबिज लाहिडी पर पांच शाट की बढत से की थी. वीसबर्गर ने हालांकि 74 का कार्ड खेला और लाहिडी उन्हें एक शॉट से पीछे छोडने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement