महादलित बस्तियों में करेगी नुक्कड़ सभाएं संवाददाता, पटना भाजपा जीतन राम मांझी को अपदस्थ करने के मुद्दे को भुनायेगी. सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा दलित-महादलित बस्तियों में इस मुद्दे को उठायेगी. भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी और महादलित मोरचा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता इस अभियान में लगाये जायेंगे. बुधवार को इस अभियान का भाजपा रोडमैप तैयार करेगी. भाजपा महादलित मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष छोटेलाल राजवंशी ने कहा कि बिहार में दलितों-महादलितों की आबादी 1.60 करोड़ है. मांझी को अपदस्थ करने की घटना से यह वर्ग बुरी तरह आहत है. महादलित आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके राजवंशी ने कहा कि जब वह आयोग में थे, तब सर्वे कराया गया था. सूबे में 6.67 लाख दलित-महादलित बस्तियां हैं. मोरचा इन बस्तियों में जायेगा. शनिवार को बिहार के ताजा राजनीतिक हालात पर दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक में भी दलित-महादलित बस्तियों में अभियान चलाने को कहा गया है. भाजपा ने बिहार में इस बार 75 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. इस अभियान के तहत दलित-महादलितों को अधिक-से-अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य है. भाजपा दलित-महादलित बस्तियों में नुक्कड़ सभाएं करेगी और नीतीश कुमार के दलित-महादलित विरोधी चेहरे को बेनकाब करेगी.
भाजपा दलित बस्तियों में उठायेगी मांझी को अपदस्थ करने का मुद्दा-सं
महादलित बस्तियों में करेगी नुक्कड़ सभाएं संवाददाता, पटना भाजपा जीतन राम मांझी को अपदस्थ करने के मुद्दे को भुनायेगी. सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा दलित-महादलित बस्तियों में इस मुद्दे को उठायेगी. भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी और महादलित मोरचा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता इस अभियान में लगाये जायेंगे. बुधवार को इस अभियान का भाजपा रोडमैप तैयार करेगी. भाजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement