Advertisement
पुंज लॉयड कंपनी हुआ ब्लैकलिस्टेड
भागलपुर: जिले में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की करोड़ों की योजना पर सालों से पूरी नहीं करनेवाली गुड़गांव की कंपनी पुंज लॉयड को पांच वर्षो तक ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. साथ ही कंपनी की जमानत की राशि जब्त कर ली गयी है. योजना को विखंडित (वर्क रिअसाइन) भी कर दिया गया है और […]
भागलपुर: जिले में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की करोड़ों की योजना पर सालों से पूरी नहीं करनेवाली गुड़गांव की कंपनी पुंज लॉयड को पांच वर्षो तक ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. साथ ही कंपनी की जमानत की राशि जब्त कर ली गयी है. योजना को विखंडित (वर्क रिअसाइन) भी कर दिया गया है और असमायोजित अग्रिम की वसूली भी होगी. यह कार्रवाई मुख्यालय स्तर पर हुई है. मामले में शनिवार को कंपनी समेत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पूर्वी और पश्चिमी डिवीजन को नोटिफिकेशन मिला है.
इस कारण से ब्लैकलिस्टेड : आर्सेनिक, फ्लोराइड व सूखा ग्रस्त प्रभावित क्षेत्रों में सौर ऊर्जा चालित पंप और समुचित ट्रीटमेंट यूनिट के साथ मिनी पाइप जलापूर्ति योजना का काम पुंज लॉयड कंपनी को आवंटित किया गया था. उक्त प्रभावित क्षेत्र में योजना की प्रगति असंतोषजनक रहने, लंबे अरसे से कार्य बंद रखने की स्थिति में कांट्रेक्ट खत्म कर जमानत की राशि जब्त करने और काली सूची में डालने की कार्रवाई की गयी है.
निर्धारित तिथि के दो साल बाद भी अधूरी : जिले में आर्सेनिक, फ्लोराइड व सूखा ग्रस्त प्रभावित क्षेत्रों में सौर ऊर्जा चालित पंप और समुचित ट्रीटमेंट यूनिट के साथ मिनी पाइप जलापूर्ति योजना निर्धारित तिथि के दो साल बाद भी पूरी नहीं हो सकी थी. यह योजना तकरीबन 27 करोड़ की थी. दोनों डिवीजन के अंतर्गत 76 स्थानों पर समुचित ट्रीटमेंट यूनिट लगना था. इसमें पूर्वी डिवीजन अंतर्गत 35 योजना थी, जिसमें 10 ड्रॉप कर लिया गया था. शेष 25 में से कंपनी ने 10 योजना ही पूरी की थी. पश्चिमी डिवीजन में 41 योजना थी. इनमें से 13 योजनाएं बंद थी और 28 योजनाओं पर या तो काम शुरू नहीं हो सका या फिर किसी कारण से योजना अधूरी रह गयी. इससे लाभुकों के लिए योजनाएं उपयोगी नहीं रह गयी. योजना को वर्ष 2009 में ही स्वीकृति मिली थी. प्रत्येक योजनाएं 45.925 लाख रुपये की थी.
पूंज लॉयड कंपनी को राज्य स्तर पर पांच सालों के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. कंपनी की जमानत राशि जब्त कर ली गयी है. योजना को विखंडित कर दिया गया है. लंबे अरसे से योजना अधूरी रहने के कारण लगातार उन्हें चेतावनी दी जा रही थी. बावजूद कार्य नहीं कर रहे थे, जिससे कार्रवाई की गयी है.
रमणजी झा, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भागलपुर (पूर्वी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement