23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब समाज के लिए समर्पित होंगे डॉ शिवदास

डॉ शिवदास पांडेय का फोटो- प्रेम गीतों के वरीय गीतकार डॉ शिवदास पांडेय का 80वां जन्मोत्सव आज- प्रणय पर्व के तौर पर जन्मोत्सव मनायेंगे शहर के साहित्यकारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. प्रेम गीतों से साहित्य को अलग आयाम देने वाले कवि डॉ शिवदास पांडेय का 80वां जन्मोत्सव प्रणय पर्व के तौर पर शहर के साहित्यकार मनायेंगे. मिठनपुरा […]

डॉ शिवदास पांडेय का फोटो- प्रेम गीतों के वरीय गीतकार डॉ शिवदास पांडेय का 80वां जन्मोत्सव आज- प्रणय पर्व के तौर पर जन्मोत्सव मनायेंगे शहर के साहित्यकारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. प्रेम गीतों से साहित्य को अलग आयाम देने वाले कवि डॉ शिवदास पांडेय का 80वां जन्मोत्सव प्रणय पर्व के तौर पर शहर के साहित्यकार मनायेंगे. मिठनपुरा स्थित सुधांजलि में आयोजित समारोह में कवि डॉ पांडेय के लंबी उम्र की कामना के साथ उनके साहित्य की समग्रता पर भी चर्चा होगी. कवि डॉ पांडेय के लिए इस वर्ष का जन्मोत्सव महत्वपूर्ण है. इस मौके पर उनके प्रेम गीतों का संग्रह ‘सात समुंदर पार’ व व्यंग्य विचार पुस्तक ‘हस्तिनापुर किसका’ का लोकार्पण भी होगा. जन्मोत्सव के साप्ताहिक कार्यक्रम में गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा उनके किताबों का लोकार्पण करेंगी. डॉ पांडेय कहते हैं कि यह वर्ष उनके लिए महत्वपूर्ण है. अस्सी वर्ष पूरा करने का मतलब है कि जीवन में जो भी करना है, वह पूरा हो गया है. अब अपने लिए कुछ नहीं करना है. बची जिंदगी समाज को समर्पित करेंगे. बुद्ध ने भी यही किया था, उन्होंने भी अपने 80वे वर्ष को इसी दृष्टि से देखा था. डॉ पांडेय ने कहा कि वे फिलहाल शंकराचार्य उपन्यास लिख रहें हैं, अगले वर्ष इसका प्रकाशन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें