22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार

जामताड़ा कोर्ट . ताहिर मिया नामक अभियुक्त को करमाटांड पुलिस ने गिरफ्तार कर एसीजेएम के न्यायालय में पेश किया. ताहिर चमारडीह मारगोमंंुडा देवघर जिला का निवासी है. उसके विरुद्ध तजाउल अंसारी हैठभीठरा गांव के निवासी ने रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए करमाटांड थाने में प्राथमिक दर्ज करायी है. ……………………………………….हत्याकांड के दो […]

जामताड़ा कोर्ट . ताहिर मिया नामक अभियुक्त को करमाटांड पुलिस ने गिरफ्तार कर एसीजेएम के न्यायालय में पेश किया. ताहिर चमारडीह मारगोमंंुडा देवघर जिला का निवासी है. उसके विरुद्ध तजाउल अंसारी हैठभीठरा गांव के निवासी ने रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए करमाटांड थाने में प्राथमिक दर्ज करायी है. ……………………………………….हत्याकांड के दो अभियुक्त की जमानत खारिज जामताड़ा कोर्ट . प्रबोध दास और परमानंद दास के जमानत की अरजी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. दोनों अभियुक्त नाला थाना कांड संख्या 222/14 में अप्राथमिक अभियुक्त है. एक महिला की हत्या व दुष्कर्म करने के बाद उसके शव को गांव के खेत में फंंेक देने का आरोप है. इस बात को दोनों अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को आरोपी बनाया है. …………………………………………..धोखाधड़ी का करने का मामला दर्ज जामताड़ा कोर्ट . मिहिजाम शहर निवासी दिनेश जैन ने विजय कुमार जैन, विवेक जैन और सुहानी देवी के विरुद्ध धोखाधड़ी कर मकान का नक्शा मिहिजाम नगर पंचायत से स्वीकृत कराने का आरोप लगाते हुए एसडीजेएम के न्यायालय में मामला दायर किया है. श्री जैन के आवेदन पर सुनवाई के बाद न्यायालय मेंं उनके बयान लिये जाने की तिथि निर्धारित की है. बयान के बाद इस मामले का विचारण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें