– पशु अस्पताल में डॉ ज्ञानेश कुमार झा ने किया पोस्टमार्टम- अलकोहल में बिसरा व चमड़ा डाल फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा पटनावरीय संवाददाता, भागलपुरकहलगांव में शुक्रवार को मृत मिली डॉल्फिन का शनिवार को जिला पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. पशु चिकित्सक डॉ ज्ञानेश कुमार झा ने डॉल्फिन का पोस्टमार्टम किया और उसका बिसरा व चमड़ा अलकोहल में डाल कर फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए पटना भेज दिया है. उन्होंने बताया कि डॉल्फिन के शरीर पर कई जगह खरोंच के निशान हैं. सबसे अधिक खरोंच मुंह के पास है. इससे लगता है कि गंगा में रहनेवाले जलीय जीव घडि़याल के हमले में घायल होने से डॉल्फिन की मौत हुई है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकती है. हमने रिपोर्ट में लिखा है कि इंज्यूरी ड्यू टू वाटरल एलीगेटर अटैक. वन विभाग के अनुरोध पर हमने डॉल्फिन का बिसरा और चमड़े का टुकड़ा अलकोहल में डाल कर विशेष जांच के लिए पटना भेज दिया है. अगर डॉल्फिन की मौत जहर की वजह से होती, तो उसके शरीर का रंग अलग होता. वन विभाग के रेंज अधिकारी बीपी सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम हो गया है, पर रिपोर्ट सोमवार को मिलेगी. बताया गया है कि चोट लगने से डॉल्फिन की मौत हुई है.
BREAKING NEWS
घडि़याल के हमले से डॉल्फिन की मौत?
– पशु अस्पताल में डॉ ज्ञानेश कुमार झा ने किया पोस्टमार्टम- अलकोहल में बिसरा व चमड़ा डाल फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा पटनावरीय संवाददाता, भागलपुरकहलगांव में शुक्रवार को मृत मिली डॉल्फिन का शनिवार को जिला पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. पशु चिकित्सक डॉ ज्ञानेश कुमार झा ने डॉल्फिन का पोस्टमार्टम किया और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement